24 July 2025
Photo: Ai Generated
फिट और एक्टिव रहने के लिए लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं. वजन कम करना ना केवल आपकी अपीयरेंस को सुधारता है, बल्कि आपकी ओवरऑल हेल्थ को भी बूस्ट करता है.
Photo: AI Generated
ऐसे में लोग वजन घटाने के लिए कई तरह की टिप्स एंड ट्रिक्स फॉलो कर रहे हैं, जिसमें फास्टिंग भी है. फास्टिंग लोगों के बीच बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं.
Photo: AI Generated
फास्टिंग में लोग आमतौर पर नाश्ता या रात का खाना छोड़ देते हैं, जो उनकी वेट लॉस जर्नी को सपोर्ट करता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नाश्ता या रात का खाना छोड़ने से आपके शरीर के अंदर क्या होता है?
Photo: Freepik
नाश्ता या रात का खाना छोड़ना दोनों ही आसान लग सकता है, लेकिन इसके आपकी हेल्थ पर अलग-अलग असर होता है. इतना ही नहीं ये भी जानना जरूरी है कि वजन घटाने के लिए नाश्ता या रात का खाना दोनों में से क्या छोड़ना ज्यादा बेहतर है. चलिए जानते हैं इस पर एक्सपर्ट्स की राय क्या है.
Photo: AI Generated
नाश्ता न करने से क्या होता है? कई लोग कहते हैं कि नाश्ता दिन का सबसे जरूरी मील है. रिसर्च बताते हैं कि जो लोग नाश्ता करते हैं वे आमतौर पर ज्यादा हेल्दी रहते हैं, उनमें वजन बढ़ने का खतरा कम होता है और आपको बीमारियों से बचा सकता है.
Photo: Pixabay
क्या नाश्ता छोड़ने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है? कुछ लोग सोचते हैं कि नाश्ता करने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि आप किस समय खाते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मायने यह रखता है कि आप दिन में कितना खाते हैं.
Photo: AI Generated
नाश्ता न करने के फायदे: नाश्ता छोड़ना कई इंटरमिटेंट फास्टिंग प्लान में शामिल होता है. इससे आप कम खाना खाते हैं, जिससे वजन कम करने और हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.
Photo: Freepik
रात का खाना छोड़ने से क्या होता है? रात का खाना जरूरी है क्योंकि यह आपके शरीर को लंबे समय तक सोने के लिए एनर्जी देता है. यह परिवार के साथ बैठकर खाना खाने का भी अच्छा समय है, जिससे बच्चों को स्कूल में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है और उनका वजन बढ़ने से भी बचाव होता है.
Photo: Freepik
अगर आप रात का खाना छोड़ देते हैं, तो एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह आपके हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है. इससे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है और समय से पहले मृत्यु की संभावना भी बढ़ सकती है.
Photo: Freepik
डिनर न करने से ब्लड शुगर की दिक्कतें: अगर आप रात का खाना नहीं खाते, तो आपके ब्लड शुगर का लेवल बहुत ऊपर-नीचे हो सकता है. इससे आपको कमजोरी और थकान महसूस हो सकती है.
Photo: AI Generated
देर रात को लग सकती है भूख: रात का खाना न खाने पर कई बार बाद में बहुत तेज भूख लग सकती हैं. ऐसे में लोग जंक फूड या अनहेल्दी स्नैक्स खा लेते हैं. इस अनहेल्दी स्नैकिंग से वजन बढ़ता है.
Photo: Freepik
क्या रात का खाना छोड़ने से वजन कम होता है? शुरुआत में रात का खाना छोड़ने से कैलोरी इनटेक कम होता है और थोड़ा वजन कम हो सकता है. लेकिन लॉन्ग टाइम के लिए यह तरीका सही नहीं है और इससे खाने की गलत आदतें या ईटिंग डिसऑर्डर भी हो सकते हैं.
Photo: Freepik
कॉनक्लूजन: चाहे आप नाश्ता छोड़ें या रात का खाना, सिर्फ खाना छोड़कर वजन घटाना ठीक नहीं होता है. बेहतर है कि आप बैलेंस और हेल्दी डाइट लें और अपनी हेल्थ पर ध्यान दें.
Photo: Freepik