29 Oct 2024
By: Aajtak.in
इस साल दिवाली के पर्व की शुरुआत 29 अक्टूबर (धनतेरस) से हो रही है. 31 अक्टूबर को पूरे देशभर में दिवाली मनाई जाएगी.
Credit: AI
इस त्योहार पर लोग धन की देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं और उनके आगमन के लिए अपने घर-आंगन को सजाते हैं.
Credit: AI
जहां एक तरफ घर को दीयों से सजाया जाता है, वहीं दूसरी ओर बहुत से लोग तरह-तरह की रंगोलियां भी बनाते हैं.
Credit: AI
अगर आप भी अपने घर में रंगोली बनाते हैं और उसके लिए यूनिक और सिंपल डिजाइन ढूंढ रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ट्रेंडिंग डिजाइंस लाए हैं.
Credit: AI
आप भी कोई प्लेट या गोल फ्रेम रखकर और रंग-बिरंगे कलर्स का इस्तेमाल कर इस तरह का डिजाइन आसानी से बना सकते हैं.
Credit: Instagram/@SandhyaCreations
लक्ष्मी जी के पैरों वाली सुंदर-सुंदर रंगोलियां आज कल बहुत ट्रेंड में हैं. आप भी उन्हें अपने घर में बनाकर माता को प्रसन्न कर सकते हैं.
Credit: Instagram
आप भी मोर वाला रंगोली डिजाइन बनाकर अपने घर-आंगन को सजा सकते हैं. यह बेहद खूबसूरत लगता है.
Credit: Instagram/InnovativeRangoliArt
कमल का फूल माता लक्ष्मी को बहुत ज्यादा प्रिय है. ऐसे में कमल के फूल वाली रंगोली बनाकर भी आप उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.
Credit: Instagram
पिंक और पर्पल कलर के रंगों से आप गोल आकार वाली रंगोली बनाकर अपने घर को सुंदर लुक दे सकते हैं.
Credit: Instagram/@Rangoli_byprachi
स्क्वैर वाली रंगोली भी आज कल काफी ट्रेंड में है. इस रंगोली को बनाकर आप अपने दिवाली डेकोरेशन में चार चांद लगा सकते हैं.
Credit: Instagram
लक्ष्मी जी के पैरों वाली यह रंगोली भी बहुत खूबसूरत है. यह खूबसूरत होने के साथ-साथ बनाने में बेहद आसान है.
Credit: Instagram/@Rangoli_by_prachiii
आप महज वाइट कलर का इस्तेमाल करके भी खूबसूरत रंगोली डिजाइन बना सकते हैं.
Credit: Instagram