मरने से पहले आखिरी पलों में इंसान को कौन सी चीजें दिखाई देती हैं?

1 August 2023

By-Aajtak.in

जब किसी की मृत्यु करीब आने लगती है तो उसे कौन सी चीजें दिखती हैं या उसके अंतर्मन में कौन सी चीजें चल रही हैं? इस बारे में वही बता सकता है जिसने मौत को करीब से देखा हो.

इंसान का आखिरी समय

The mirror की एक रिपोर्ट के मुताबिक, होम केयर नर्स जूली मैकफैडेन (Julie McFadden) ने एक वीडियो में बताया है कि उनके मरीजों ने बताया था कि उन लोगों को मरने से पहले क्या दिखाई दिया था.

मरने से पहले क्या दिखता है?

Credi: Instagram

जूली मैकफैडेन 10 साल से अधिक समय से नर्स हैं और उन्होंने करीब 5 साल होम नर्सिंग के रूप में काम किया है.

Credi: Instagram

जूली ने बताया, 'कई मरीजों ने बताया कि उन्हें कौन सी चीजें दिख रही हैं. यह बताने के कुछ दिन के अंदर ही उनकी मृत्यु हो गई.'

Credi: Instagram

जूली ने खुलासा किया, 'मरने वाले लोग अक्सर अपने अंतिम क्षणों में खास चीजें देखते हैं.' 

Credi: Instagram

जूली मैकफैडेन ने बताया, 'मेरे मरीज अक्सर मुझे बताते थे कि वे अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और यहां तक कि पालतू जानवरों को देखते थे जो पहले ही मर चुके थे'

Credi: Instagram

जूली ने आगे बताया, 'कई मरीजों ने उन्हें बताया था कि उनके मरे हुए रिश्तेदार उन्हें सांत्वना देने वाले शब्द कहेंगे. जैसे, 'हम आपको जल्द ही लेने आ रहे हैं' या, 'चिंता मत करो, हम आपकी मदद करेंगे'.

Credi: Instagram

जूली के अनुसार, 'मरने वाले मरीज़ों के लिए मृत दोस्तों, रिश्तेदारों और यहां तक कि पालतू जानवरों को देखना बेहद आम बात है.' 

Credi: Instagram

जूली का कहना है, 'यह आम तौर पर मरीज के मरने से कुछ दिन पहले होता है. वे मृत रिश्तेदारों, मृत दोस्तों, पुराने पालतू जानवरों को देखना शुरू कर देते हैं जो गुजर चुके हैं.' 

Credi: Instagram

जूली ने यह भी कहा कि हो सकता है आत्माएं, देवदूत भी उनसे मिलने आते हैं जो केवल उन्हें ही दिखते हैं. कभी-कभी यह सब सपने में भी दिखता है और कभी-कभी सामने दिखता है.

Credi: Instagram

जूली ने बताया कि मरीज 'आम तौर पर मरीज इन चीजों से डरते नहीं हैं बल्कि उन्हें इससे बहुत आराम मिलता है.'

Credi: Instagram