बारिश से घर में जगह-जगह हो रही है सीलन की दिक्कत, इन तरीकों से पाएं छुटकारा

Photo: AI generated

बारिश का मौसम सुहावना तो बहुत लगता है लेकिन यह अपने साथ कई दिक्कतें भी लेकर आता है. बारिश में हमारा घर फंगस और बैक्टीरिया का डेरा बन जाता है.

Photo: AI generated

इससे घर के अंदर का वातावरण अस्वस्थ होता है. नमी से जगह-जगह फफूंद लग जाती है जो आपकी दीवारों, फर्नीचर और कपड़ों को नुकसान पहुंचा सकती है.

Photo: AI generated

फफूंद फर्नीचर, कपड़ों और टपकते पाइपों, दीवारों और छतों की दरारों समेत कहीं भी लग सकती है. यह न सिर्फ देखने में अप्रिय लगती है बल्कि इसमें कीड़े-मकोड़े भी पनपते हैं. 

Photo: AI generated

यहां हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं जो आपकी इस समस्या से बचने में मदद कर सकते हैं.

Photo: AI generated

मानसून से पहले घर अच्छे से साफ करें. बेकार सामान को हटा दें, खासकर जैविक सामग्री से बनी चीजें जैसे किताबें, कपड़े, फर्नीचर जो नमी के संपर्क में जल्दी आते हैं. 

Photo: Pixabay

क्रॉस वेंटिलेशन के लिए अपने घर में हवा का आवागमन बेहतर बनाएं. ताजी हवा आने के लिए जब भी संभव हो खिड़कियां खुली रखें. 

Photo: AI generated

फर्नीचर को एक-दूसरे के पास या दीवारों और अलमारियों के पास रखने से बचें. हवा आने के लिए अलमारियों के दरवाजे खुले रखें. 

Photo: AI generated

किचन और बाथरूम में नमी बहुत ज्यादा होती है. खाना बनाते, बर्तन धोते या फर्श पोंछते समय खिड़कियां खुली रखें. भाप और धुएं को बाहर निकालने के लिए इन जगहों पर एग्जॉस्ट फैन लगाएं. 

Photo: AI generated

वाटरप्रूफ पेंट दीवारों, छतों और लकड़ी के फर्नीचर को नमी, फंफूदी और पानी से बचाता है जिससे वो अधिक समय के लिए सुरक्षित रहती हैं.

Photo: AI generated

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया किसी एक्सपर्ट से परामर्श जरूर करें.

Photo: AI generated