बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री फिल्मों से भले ही दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. भाग्यश्री 56 साल की हैं लेकिन वो 40 के आसपास की नजर आती हैं.
PC: Bhagyashree Instagram
भाग्यश्री अपनी फिटनेस और स्किन का काफी ध्यान रखती हैं.
PC: Bhagyashree Instagram
साथ ही वो अपने फैन्स के साथ भी अपनी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट शेयर करती रहती हैं.
PC: Bhagyashree Instagram
हाल ही में उन्होंने ग्लोइंग और यंग स्किन के लिए एक कमाल की ड्रिंक शेयर की. उन्होंने बताया कि 15 दिन के लिए आपको रोजाना ये ड्रिंक पीनी है.
PC: Bhagyashree Instagram
और ये ड्रिंक है केसर का पानी. उन्होंने एक वीडिया शेयर कर कहा, 'धूल और प्रदूषण की वजह से अगर आपकी स्किन बुझी-बुझी सी लग रही है तो आपको अंदर से रेडिएंट की जरूरत है.'
PC: Bhagyashree Instagram
उन्होंने बताया कि इसके लिए आपको एक ग्लास गुनगुने पानी में 10 धागे केसर के डालने हैं.
PC: Bhagyashree Instagram
उन्होंने कहा कि 15 दिन के लिए खाली पेट इसे जरूर पीना चाहिए.
PC: Bhagyashree Instagram
उन्होंने कहा कि केसर स्किन को ब्राइट करने के साथ ही पिगमेंटेशन को कम करता है और आपकी स्किन को कोलेजन का बूस्ट देता है.
PC: Bhagyashree Instagram
आपको बता दें कि केसर में त्वचा को चमकदार और साफ बनाने के गुण पाए जाते हैं जो काले धब्बों और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करते हैं.
PC: Bhagyashree Instagram