weight loss87889989898 1

सोने से पहले दूध में मिलाकर खाएं ये काली चीज, गला देगी पेट की चर्बी

AT SVG latest 1

Pic credit: Getty

munnakka 8

मुनक्का हेल्दी फैट्स, कार्ब्स, फाइबर, कॉपर, आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम का बेहतरीन स्रोत है.

munnakka 4

मुनक्का मे अच्छा-खासा फाइबर पाया जाता है. इसे खाने से लंबे समय तक आपका पेट भरा हुआ महसूस होगा

munnakka 5

इससे आपको बार-बार भूख नहीं लगेगी. आप ओवरइटिंग से बचे रहेंगे, जिसके चलते वजन में इजाफा नहीं होगा.

munnakka 3

साथ ही मुनक्के में फैट बर्निंग हार्मोन लेप्टिन पाया जाता है, जो वजन कम करने में मददगार है.

photo 1550 1710846266

वहीं, दूध में प्रोटीन, कैल्शियम और राइबोफ्लेविन, विटामिन ए, डी, के और ई,फॉस्फोरस, मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं.

photo 1517 1710846361

मुनक्का वैसे तो हेल्थ के लिए फायदेमंद है, लेकिन दूध के साथ इसके सेवन से इसका पोषक तत्व बढ़ जाता है.

photo 1457 1710846448

इसके लिए रोज रात को सोने से पहले दूध में मुनक्का डालें और फिर उसे उबालकर पिएं.

weight loss87889989898 1

ऐसा करने से आपको वजन कंट्रोल तो होगा ही. साथ में पाचन संबंधी दिक्कतें भी नहीं होगी और आपको रात में अच्छी नींद आएगी. 

photo 1639 1710846466

दूध के साथ मुनक्का के सेवन से आपको भरपूर मात्रा में फोलेट मिलेगा. इससे आप एनीमिया के शिकार कभी नहीं होंगे.

photo 1602 1710846466

गर्म मुनक्का दूध पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन को सही कर सकता है. साथ ही स्पर्म काउंट को बढ़ा सकता है.

strong bones

मुनक्का दूध में कैल्शियम, मैग्नेशियम, फोलेट, पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं. यह हड्डियों की मजबूत बनाते हैं.