पहाड़ या आसमान से नीचे गिर रहे हैं आप , एक्सपर्ट ने बताया क्या है इस सपने का मतलब

29  August 2023

Credit: Pixabay

सोते समय जब चित्र, विचार, भावनाएं और संवेदनाएं किसी फिल्म की तरह दिखाई देती हैं, उसे सपना कहते हैं.

सपने आना है कॉमन

कहा जाता है कि हर व्यक्ति रोजाना सोते समय कम से कम 2 घंटे सपने देखता है. सपने उस समय आते हैं, जब इंसान ना तो पूरी तरह सो रहा होता है और ना ही पूरी तरह जाग रहा होता है.

कब आते हैं सपने?

Credi: Instagram

कुछ लोगों को सपने सुबह तक याद रहते हैं तो कुछ को नहीं. लोगों को अलग-अलग तरह के सपने आते हैं जिनके मतलब भी अलग-अलग होते हैं.

Credi: Instagram

कुछ लोग सपने में एक्सीडेंट के सपने देखते हैं तो कुछ बेहद डरावने. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गिरने के सपने देखते हैं.

Credi: Instagram

आमतौर पर गिरने के सपने जीवन पर नियंत्रण खोने से जुड़े होते हैं जिसमें करियर, रिलेशन या पैसों से संबंधित परिस्थितियां हो सकती हैं.

Credi: Instagram

अगर आपको भी अक्सर गिरने वाले सपने आते हैं तो वे कुछ संकेत दे सकते हैं. सर्टिफाइट मनोचिकित्सक डॉ. नेरिडा गोंजालेज-बेरियोस (एम.डी.) ने बताया है कि गिरने के सपने किसका संकेत देते हैं.

Credi: Instagram

चट्टान के ऊपर से गिरने का सपना देखना तनाव या फिर किसी व्यक्ति से संपर्क टूटने की ओर इशारा करता है. हो सकता है आपका किसी करीबी से संपर्क टूटने वाला हो.

Credi: Instagram

चट्टान से गिरना

सपने में लड़खड़ाते हुए चलना या गिरना कुछ चीज पीछे छूटने के डर का संकेत हो सकता है. अब वह काम, असलफल यात्राएं या कुछ गलतियों के बाद आता है. 

Credi: Instagram

लड़खड़ाने हुए चलना या गिर जाना

सपने में आसमान से गिरना आम तौर पर नियंत्रण से बाहर होने की ओर इशारा करता है. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आप चिंतित हैं या किसी चीज को लेकर दुखी महसूस कर रहे हैं. 

Credi: Instagram

आसमान से गिरना

स्लीप जंकी के नींद विशेषज्ञ डोरोथी चेम्बर्स के मुताबिक, आसमान से गिरना कन्फ्यूजन की ओर भी इशारा करता है.

Credi: Instagram

ऐसा कहा जाता है कि यह सपना सबसे खतरनाक माना जाता है. ऐसे सपने पर सावधानीपूर्वक चिंतन की आवश्यकता होती है. दरअसल, ऐसे सपने का मतलब आत्म-सम्मान कम होना और खराब मूड का संकेत हो सकता है.

Credi: Instagram

लिफ्ट में गिरना