डॉ. विकास दिव्यकीर्ति 'दृष्टि आईएएस' कोचिंग इंस्टीट्यूट के फाउंडर और डायरेक्टर हैं.
Credit: Instagram
डॉ. विकास के पढ़ाई और मोटिवेशन संबंधित वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. वह कई सेशंस में भी जाते हैं, जहां वे बच्चों को लाइफ संबंधी टिप्स भी देते हैं.
Credit: Instagram
डॉ. विकास कई बार अपनी लाइफ के किस्से भी शेयर करते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले एक टॉक शो में अपना डेली रूटीन भी शेयर किया था.
Credit: Instagram
डॉ. विकास ने बताया था, 'मैं सुबह आराम से 9, 9.30 या 10 बजे उठता हूं. कोई क्लास या मीटिंग ना हो तो 10 बजे उठता हूं. अगर होती है तो 9 बजे उठ जाता हूं.'
Credit: Instagram
'हमारे घर में नियम है कि हम सुबह साथ में 11 बजे नाश्ता करते हैं. फिर 1 घंटे यानी 11 से 12 या साढ़े बारह बजे तक दिन भर की गप्प करते हैं.'
Credit: Instagram
'अगर पहले नहा लिया तो ठीक नहीं तो गप्प करने के आधे घंटे बाद नहाता हूं और फिर ऑफिस जाता हूं.'
Credit: Instagram
'मेरे ऑफिस का टाइम कोई फिक्स नहीं है इसलिए मेरे ऑफिस वाले कभी भी मेरी मीटिंग 1 बजे से पहले नहीं रखते. 1 से 2 तक जरूरी मीटिंग करता हूं. उसके बाद कोई काम नहीं होता मेरे पास.'
Credit: Instagram
'फिर ऑफिस मैनेजमेंट के मेंबर से गप्प मारता हूं. फिर शाम को शाम को सारे 7-8 मैनेजमेंट के मेंबर्स को बुलाता हूं और फिर उनके साथ ब्लैक कॉफी पीता हूं और ठहाके मारता हूं.'
Credit: Instagram
'फिर ऑफिस से निकल जाता हूं. घर जाकर 1 घंटे सैर जरूर करता हूं. आमतौर पर 11 से 12 या 1 बजे करता हूं.'
Credit: Instagram
'सैर के बाद आमतौर पर घर जाता हूं 12 बजे. फिर 12 से 3 बजे तक कुछ ना कुछ पढ़ता हूं.'
Credit: Instagram
'पढ़ने के बाद 3 बजे तक सोता हूं. पढ़ाई ना हो, सैर ना हो और सुबह परिवार के साथ लंबी बात ना हो तो मुझे लगता है कि मेरा दिन सही नहीं गया.'
Credit: Instagram