2ITG 1735615913584

'प्यार और हिम्मत देने के लिए...', IAS अतहर की वाइफ डॉ. महरीन ने मां संग डाली फोटो, हुई इमोशनल

AT SVG latest 1

31 Dec 2024

dr mehreen 462945981 18463538683003515 5709585608474379109 n 1ITG 1735615624152

डॉ. महरीन काजी कश्मीर की रहने वाली हैं और M.D. मेडिसन हैं.

Credit: Instagram

dr mehreen 471884130 18478427881003515 5922719031998701907 nITG 1735615640960

डॉ. महरीन इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 4.57 लाख फॉलोवर्स हैं.

Credit: Instagram

IAS ATHAR 10

डॉ. महरीन के हसबैंड का नाम IAS अतहर आमिर खान हैं जो अभी कुलगाम के जिला मजिस्ट्रेट और जिला विकास कमिश्नर हैं. 

Credit: Instagram

dr mehreen 471877013 18478603591003515 4142518036644754485 nITG 1735615637875

कुछ दिन पहले डॉ. महरीन ने अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए, फोटोज के साथ इमोशनल नोट भी शेयर किया.

Credit: Instagram

dr mehreen 471829085 18478603600003515 3314797848238944430 nITG 1735615635893

डॉ. महरीन ने मां के साथ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे जीवन की सबसे अविश्वसनीय महिला, मेरी प्यारी मां और मेरी सबसे अच्छी दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' 

Credit: Instagram

dr mehreen 471866129 18478603618003515 4153678633892416387 nITG 1735615633899

'आप मेरी हर चीज हो, जिसने मुझे बिना शर्त के प्यार किया है. हर तूफ़ान में मेरा हाथ थामा है और मेरी हर छोटी उपलब्धि का जश्न ऐसे मनाया है जैसे कि वह आपकी अपनी हो.'

Credit: Instagram

dr mehreen 471831687 18478603609003515 6528174809536670009 nITG 1735615631582

'मैं आज जो हूं आप ही उसका कारण हो. मेरी हर ताकत आपसे ही है. इस दुनिया में हमारे बीच जैसा कोई रिश्ता नहीं है और मैं इसे शब्दों से ज्यादा संजो कर रखती हूं.'

Credit: Instagram

dr mehreen 471822440 18478603636003515 7499307204456767233 nITG 1735615628566

'आपने मुझे जिंदगी से कहीं अधिक दिया है. आपने मुझे प्यार, हिम्मत और ऐसी ताकत दी है जो सिर्फ एक मां ही अपने बच्चे को दे सकती है.' 

Credit: Instagram

dr mehreen 471906226 18478603645003515 8485257872922769207 nITG 1735615627049

'मैं हर दिन प्रार्थना करती हूं कि मैं आधी भी आपके जैसी बन सकूं. मेरे मार्गदर्शक, मेरे रक्षक और सबसे खूबसूरत सोल होने के लिए धन्यवाद.'

Credit: Instagram

dr mehreen 471842482 18478603627003515 7477167025091171170 nITG 1735615630079

'मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं और मैं आपको अपनी मां कहने के लिए बहुत आभारी हूं. आप मेरा दिल, मेरी सबसे अच्छी दोस्त और मेरी सुरक्षित जगह हो.'

Credit: Instagram