12 Mar 2025
Credit: Instagram
बेबी प्लान करने में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं जो फिजिकल और मेंटल कारणों से हो सकती हैं. इसलिए कहा जाता है कि समय रहते सभी को फैमिली प्लानिंग कर लेना चाहिए.
Credit: Instagram
कुछ समय पहले डॉ. तान्या जो कि सोशल मीडिया पर डॉ. क्यूटरस नाम से फेमस हैं. उनसे एक लेडी ने पूछा, 'उम्र ज्यादा हो जाने पर बेबी प्लान किया जा सकता है?'
Credit: Instagram
डॉ. क्यूटरस ने बताया, 'सही उम्र जो होती है वो कम ही होती है. हम कहते हैं लेट ट्वेंटीज से अर्ली थर्टीज बेस्ट टाइम है.'
Credit: Instagram
'इनफैक्ट अगर हमारे पास 35 से ऊपर की कोई प्रेग्नेंट लेडी आती है तो हम उसको एल्डरली मदर बोलते हैं.'
Credit: Instagram
'अनफॉर्च्यूनेटली ये इसलिए होता है क्योंकि हम लड़कियां जो होती हैं, ना हमारे शरीर में हम जब पैदा होते हैं तो हमारे पास जिंदगी भर जितने अंडे होने वाले हैं हम उन सबके साथ पैदा होते है.'
Credit: Instagram
'आदमियों की तरह हमारे पास रेडी फैक्ट्री नहीं होती यानी रोजाना स्पर्म बने. तो जो हाई क्वालिटी एग्स है, वो सबसे जल्दी शरीर पुश करता है.'
Credit: Instagram
'फर्टिलिटी अवेयरनेस और फर्टिलिटी प्लानिंग एक बहुत जरूरी चीज है.'
Credit: Instagram
'आप अपने डॉक्टर से मिलिए उसको प्लान करिए, डिसाइड करिए और उसके हिसाब से प्लान बनाइए क्योंकि ऑन एवरेज 6 महीना लग जाता है प्रेग्नेंट होने में.'
Credit: Instagram
'अनफॉर्च्यूनेटली 35 से पहले मैं रिकमेंड करती हूं, सब लोग प्रेग्नेंसी के लिए कोशिश करें.'
Credit: Instagram