'आपके पति आपकी बात मानते हैं या नहीं?', देवी चित्रलेखा से पूछा तो दिया ये जवाब

26 Mar 2025

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा फेमस कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं.

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा अक्सर इंटरव्यूज और पॉडकास्ट में जाती रहती हैं, जहां काफी अच्छी तरह से अपनी बात रखती हैं.

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा से एक इंटरव्यू में पूछा गया, 'क्या आप अपने हसबैंड को मोटिवेशन वाली बातें बताती हैं और वो मानते हैं या नहीं मानते?'

Credit: Instagram

तो देवी चित्रलेखा ने जवाब दिया,'बिल्कुल देती हूं. और जहां मुझे लगता है कि उनकी सलाह लेनी चाहिए तो उनकी बात भी मानती हूं.'  

Credit: Instagram

'कोई भी आदमी परफेक्ट नहीं होता है. तो जहां मुझे लगता है उनको कुछ बताना चाहिए मैं बताती हूं.'  

Credit: Instagram

'जहां मुझे लगता है, मुझे कुछ बताओगे तो मैं उनसे सीखती भी हूं, समझती भी हूं.'  

Credit: Instagram

'अच्छी बात तो ये है किवो इस क्षेत्र से यानी कथा लाइन से थोड़ा दूर रहे थे. यानी वो कोई प्रवक्ता नहीं है, कोई मोटिवेशन स्पीकर नहीं हैं.'  

Credit: Instagram

'तो क्या होता है ना जब एक क्षेत्र में आ जाते है तो थोड़ा सा कॉम्पिटिशन लेवल बढ़ जाता है तो उन्होंने बहुत सपोर्ट किया.'  

Credit: Instagram

'वो इस रास्ते पर कभी भी रुकावट नहीं बने तो कभी लगता है कि कोई चीज बतानी है तो मैं जरूर उनको बताऊं.'

Credit: Instagram