मां बनने के लिए रुबीना दिलैक को मिला था सिर्फ 4 महीने का समय! ये मेडिकल कंडिशन थी कारण

26 Mar 2024

Credit: Instagram

रुबीना दिलैक 2 जुड़वा बच्चियों की मां हैं. उन्होंने हाल ही में भारती-हर्ष के पॉडकास्ट शो में बताया कि वह मां क्यों नहीं बन पा रही थीं. 

Credit: Instagram

रुबीना ने बताया, 'डॉक्टर ने हमें काफी डरा दिया था क्योंकि उन्होंने कहा था कि मेरे पास सिर्फ 2-3 महीने ही नेचुरल प्रेग्नेंसी कंसीव करने के लिए हैं.'

Credit: Instagram

'इसके बाद मुझे आईयूआई और आईवीएफ कराना होगा. इसके अलावा मेरे पास कोई विंडो नहीं थी. और उसमें से भी 2-3 महीने जा चुके थे.'

Credit: Instagram

'मैं डॉक्टर के पास एग्स फ्रीज कराने गई थी क्योंकि मैंने अभिनव से कहा था कि अभी हमें 3 साल करियर पर ध्यान देना है.'

Credit: Instagram

'थोड़ी हमारी फाइनेंसिअल स्टेबिलिटी हो जाएगी. तो मैंने कहा 3 साल लेते हैं. देख लेते हैं कि हम दोनों मेडिकल फिट हैं या नहीं.'

Credit: Instagram

'टेस्ट में पता चला कि मेरे पास तो नेचुरली कंसीव के लिए ही हैं. बस 3 से 4 महीने. मैंने सोचा मैं तो अपना अच्छे से ख्याल रखती हूं, अच्छा खाती हूं.'

Credit: Instagram

'डॉक्टर ने बोला स्ट्रेस वाली लाइफस्टाइल पिछले 10-12 साल से जी रही होंगे. एंब्रियो फ्रीज करने में भी काफी प्रोसेस होती है, इंजेक्शंस लगते हैं और काफी कुछ.'

Credit: Instagram

'फिर मैं घर आई और सोचा कि मैं इन सब से नहीं गुजरना चाहती. अगर खुदा न खास्ता, अगर मेरी बॉडी जवाब दे गई तो मैं न सरोगेसी कर पाउंगी और न कुछ.'

Credit: Instagram

'मुझे पता है अभिनव को बच्चे काफी पसंद है. तो मैंने सोचा अपना 3-5 साल का करियर साइड में रखती हूं और मैंने अभिनव को फैमिली प्लानिंग का बोला.'

Credit: Instagram