12 May 2025
By: Aajtaki.
जब भी हेल्दी डाइट की बात आती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में फल ही आता है.
All Credit: Freepik
फल में विटामिन, फाइबर, खनिज, एंटीऑक्सीडेंट और नेचुरल शुगर पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए जरूरी है.
लेकिन क्या आप जानते हैं, इतना हेल्दी फल गलत तरीके से या गलत समय पर लेने पर यह फायदे के बदले नुकसान ज्यादा कर सकता है.
कुछ फलों को हमें रात में बिल्कुल ही नहीं खाना चाहिए. तो चलिए जानते हैं, उन फलों को जिन्हें हमें रात में खाने से बचना चाहिए.
इसमें सब से पहला नाम केला का आता है. केला को रात में खाने से गले में खराश या फिर सर्दी की समस्या हो सकती है.
सेब काफी हेल्दी होता है. लेकिन रात में इसे खाने से इसमें मौजूद एसिड के कारण एसिडिटी की समस्या हो सकती है.
तरबूज में 90% तक पानी होता है जिसके कारण सोने से पहले खाने से रात में बार-बार वॉशरूम जाना पड़ सकता है.
पपीता को पाचन के लिए बेहतर माना जाता है. लेकिन रात में इसे खाने पर गैस की समस्या हो सकती है.
अमरूद में फाइबर ज्यादा होता है. रात में इसे खाने से पेट की परेशानियां हो सकती हैं. इसके कारण पेट में गैस बन सकता है.