MixCollage 24 Dec 2023 03 55 PM 1709

भूलकर भी इस तरह ना खाएं ड्राई फ्रूट्स, फायदे की जगह कर बैठेंगे नुकसान

AT SVG latest 1
gettyimages 175544379 170667a

नट्स हेल्दी फैट, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर पौष्टिक खाद्य पदार्थ होते हैं. इनमें पाए जाने वाले पोषक तत्व मानव शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. 

gettyimages 1435613243 170667a

ड्राई फ्रूट्स ना सिर्फ शरीर को ताकत देते हैं बल्कि कई बीमारियों से भी शरीर की सुरक्षा करते हैं. 

cropped skin

ये शुगर, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, हार्ट डिसीस, स्किन, हेयर प्रॉबलम्स समेत ढेरों परेशानियों को दूर रखने में मददगार है.  

cropped dry fruits

हर कोई ड्राई फ्रूट्स अपने-अपने तरीके से खाता है. 

gettyimages 1314168717 170667a

कोई इन्हें ऐसे ही कच्चा खाना पसंद करता है तो कोई पानी या दूध में भिगोकर. 

dry fruits pic

जबकि कई लोग ड्राई फ्रूट्स को रोस्ट करके, फ्राई करके या बाजार से लाकर रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स खाना पसंद करते हैं.

gettyimages 1442529088 170667a

यहां आपको बता दें कि डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट ड्राई फ्रूट्स को तेल में रोस्ट या फ्राई करके खाना बहुत हेल्दी नहीं मानते हैं.

gettyimages 557133567 170667a

रोस्ट और फ्राई करके ड्राई फ्रूट्स खाने से उनमें ट्रांस फैट जमा होने लगता है. इतना ही नहीं इस तरह खाने से आपकी डेली डाइट में नमक की मात्रा भी बढ़ जाती है. 

gettyimages 1335996351 170667a

आंच पर भुनने की वजह से इसमें पानी की मात्रा भी कम हो जाती है और फैट की मात्रा बढ़ जाती है.

whisky with peanuts 8

बाजार में बिकने वाले रोस्टेड नट्स का फ्लेवर बढ़ाने के लिए उनमें कई मसाले मिलाए जाते हैं और लंबे समय तक स्टोर होने की वजह से ये शरीर के लिए बहुत ही हेल्दी नहीं होते. 

इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.