8 May 2025
अगर आप अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहते हैं तो सनस्क्रीन लगाने के लिए भी कहा जाता है. बिना सनस्क्रीन के सूरज की किरणें आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
अगर आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपके चेहरे पर बहुत कम उम्र में ही झुर्रियां और फाइन लाइंस आने की संभावना ज्यादा होती है. साथ ही, टैनिंग और सनबर्न सूरज के संपर्क में आने से होने वाली पहली समस्याओं में से एक हैं.
कमर्शियल सनस्क्रीन में कई टॉक्सिन भरे होते हैं, इसलिए आपको अपना सनस्क्रीन खुद बनाना चाहिए. इसके अलावा, बाजार में मिलने वाले सनस्क्रीन लोशन काफी महंगे भी होते हैं जिसे खरीदना हर किसी के बजट में नहीं होता.
इस स्थिति में आज हम आपको होममेड सनस्क्रीन लोशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बनाना काफी आसान है. साथ ही, इन्हें बनाने में आपका बहुत कम पैसा लगेगा.
इसके लिए आपको एक चौथाई कप कोकोनट ऑयल, एक चौथाई कप शिया बटर, 2 टेबलस्पून जिंक ऑक्साइड पाउडर, 1 टेबलस्पून बीज वैक्स, एशेंशियल ऑयल की जरूरत होगी.
एक डबल बॉयलर या एक गर्म-सुरक्षित कटोरे में, जिसे उबलते पानी के बर्तन के ऊपर रखा गया हो, नारियल तेल, शिया बटर और बीज वैक्स को एक साथ तब तक पिघलाएं जब तक वे पूरी तरह पिघल न जाएं.
एक बार पिघल जाने पर इसे आंच से उतार लें और मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें.
मिश्रण में जिंक ऑक्साइड पाउडर को सावधानी से डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. अगर चाहें, तो खुशबू के लिए अपना पसंदीदा एशेंशियल ऑयल डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
मिश्रण को एक साफ, एयरटाइट कंटेनर या जार में डालें. सनस्क्रीन को रोशनी से बचाने के लिए डार्क कंटेनर का उपयोग करना सबसे अच्छा है. उपयोग से पहले मिश्रण को ठंडा होने दें और पूरी तरह से जमने दें. याद रखें कि इसे लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.