फैशन और फिटनेस के साथ-साथ दिशा पाटनी के खूबसूरत बालों का भी हर कोई कायल है.
सुंदर, घने और शाइनी बाल दिशा के परफेक्ट फिगर में चार चांद लगाते हैं.
दिशा अक्सर नए-नए हेयरस्टाइल में भी नजर आती हैं.
बालों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए दिशा इनकी बहुत देखभाल करती हैं.
दिशा का हेयर केयर का फंडा देसी है. वो हफ्ते में बालों में कम से कम दो बार तेल लगाती हैं.
बालों के मसाज के लिए दिशा प्याज के बीजों से तैयार तेल का इस्तेमाल करती हैं.
बिजी लाइफस्टाइल के बावजूद दिशा हफ्ते में 2-3 बार माइल्ड शैंपू से बाल जरूर धोती हैं.
दिशा के रेगुलर हेयर रूटीन में शैंपू के बाद डीप कंडीशनिंग शामिल है.
बालों में सीरम का इस्तेमाल करना दिशा नहीं भूलती हैं.
दिशा की सलाह है कि बालों को नुकसान से बचाने के लिए तेज धूप में नहीं जाना चाहिए.
बालों पर ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट से दिशा दूर रहती हैं.
दिशा बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करती हैं. इससे ब्लड फ्लो बढ़ता है जो बालों के ग्रोथ के लिए अच्छा होता है.
इसके अलावा वो डाइट का भी खास ख्याल रखती हैं.
दिशा खूब सारी हरी सब्जियां, फल और प्रोटीन वाली डाइट लेती हैं.
खूबसूरत लंबे बालों के लिए आप भी दिशा का ये हेयर केयर रूटीन फॉलो कर सकते हैं.