11 AUG 2025
Photo: instagram/@shoaib2087
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम दोनों टीवी के मशहूर कपल हैं और दोनों अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं. जहां वो अपनी पर्सनल चीजें लोगों के साथ शेयर करते हैं.
Photo: instagram/@shoaib2087
शोएब अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखते हैं और उनकी परफेक्ट बॉडी इसका सबूत है. इस बीच अपने लेटेस्ट ब्लॉग में एक्टर ने अपनी अजीबोगरीब डाइट के बारे में खुलासा किया है.
Photo: instagram/@shoaib2087
दीपिका फैमिली व्लॉग में शोएब की 'अजीबोगरीब' कॉम्बिनेशन वाली डाइट का मजाक उड़ाती नजर आईं. तब एक्टर ने बताया कि जब वो दीपिका के साथ हॉस्पिटल से आए थे, तभी से सब बोल रहे थे कि वो कमजोर हो गए हैं.
Photo: instagram/@shoaib2087
फिर पूरे 1 महीने बाद शोएब अपनी प्रोटीन डाइट में वापस आए हैंं. उनका कहना है कि वो फिलहाल जिम नहीं जा रहे हैं. इसलिए प्रोटीन सिर्फ वो खाने के जरिए ले रहे हैें.
Photo: instagram/@shoaib2087
शोएब ने बताया कि वो अब उत्तपम, सांभर और ऑमलेट का खा रहे हैं, वो बिना जर्दी वाले 3-4 अंडों से ऑमलेट बनाते हैं. एक्टर ने कहा कि उनको प्रोटीन सिर्फ इससे ही मिल रहा है.
Photo: AI-generated
अंडे को प्रोटीन का पावरहाउस कहते हैं और अंडे में काफी मात्रा में प्रोटीन होता है. इसलिए प्रोटीन के लिए शोएब इब्राहिम अपनी डाइट में अंडे लेते हैं. अंडे की सफेदी से लगभग 3-4 ग्राम हाई क्वालिटी प्रोटीन मिलता है.
Photo: AI-generated
डाइटिशियन कनिका मल्होत्रा ने कहा कि शोएब का उत्तपम, सांबर और 3-4 अंडे की सफेदी वाला आमलेट, नॉन एक्टिव दिनों के लिए प्रोटीन और पोषक तत्वों का अच्छा संतुलन प्रदान करता है.
Photo: AI-generated
सांभर को दालों और सब्जियों से बनाया जाता है और सबसे खास बात ये है कि दालों से भी सही मात्रा में प्रोटीन मिलता है. अंडे के अलावा दाल प्रोटीन के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
Photo: AI-generated
उड़द दाल में उच्च मात्रा में प्रोटीन होता है, जिससे उत्तपम का घोल तैयार किया जाता है,इसके अलावा इसमें सब्जियों से भी प्रोटीन मिलता है.
Photo: AI-generated