28 May 2025
By: Aajtak.in
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर और बिग बॉस 12 जीतकर घर-घर में मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.
Credit: Instagram/@ms.dipika
उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका को स्टेज 2 मैलिग्नेंट लिवर ट्यूमर है, जिसका मतलब है कि उन्हें लिवर कैंसर है.
Credit: Instagram/@ms.dipika
दीपिका काफी दर्द में हैं और उनके पति इस समय सभी से उनकी सेहत के लिए दुआ करने की गुजारिश कर रहे हैं.
Credit: Instagram/@ms.dipika
लेकिन सवाल ये है कि आखिर लिवर कैंसर होता क्या है? ये क्यों होता है? और लिवर कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? चलिए जानते हैं.
Credit: Instagram/@ms.dipika
लिवर कैंसर तब होता है जब लिवर में खराब (कैंसर वाली) सेल्स बनने लगते हैं. ये सेल्स लिवर को ठीक से काम नहीं करने देते. अगर समय पर इलाज न हो, तो ये कैंसर शरीर के बाकी हिस्सों में भी फैल सकता है.
Credit: Freepik
लिवर कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं. सबसे आम कारणों में हेपेटाइटिस बी या सी वायरस का इंफेक्शन शामिल है, जो लिवर को लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकता है.
Credit: Freepik
इसके अलावा फैटी लिवर, बहुत ज्यादा शराब पीने से लिवर को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही अनहेल्दी लाइफस्टाइल जैसे खराब खाना, एक्सरसाइज ना करना और शरीर का ध्यान न रखना भी लिवर कैंसर होने के खतरे को बढ़ा सकता है.
Credit: Freepik
लिवर कैंसर की शुरुआती स्टेज में अक्सर लक्षण नहीं दिखते, लेकिन जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं. गहरा पीला पेशाब: जब लिवर सही से काम नहीं करता, तो पेशाब बहुत गहरे पीले रंग का आता है.
Credit: Freepik
बिना वजह शरीर पर नीले निशान: अगर आपके शरीर पर चोट लगे बिना ही निशान दिखने लगें, तो यह लिवर की गड़बड़ी का संकेत हो सकता है. हमेशा थकावट महसूस होना: अगर आप हर समय थके-थके रहते हैं, तो यह लिवर की परेशानी का लक्षण हो सकता है.
Credit: Freepik
बार-बार बुखार आना: बिना किसी इंफेक्शन के बार-बार बुखार आना लिवर कैंसर की तरफ इशारा कर सकता है. पेट के दाईं ओर उभार या गांठ: दाईं पसली के नीचे अगर कोई सख्त गांठ महसूस हो, तो यह लिवर ट्यूमर हो सकता है.
Credit: Freepik
स्किन पर खुजली होना: लिवर की खराबी से शरीर में पित्त जमा हो सकता है, जिससे लगातार खुजली हो सकती है. भूख न लगना या वजन कम होना: बिना किसी वजह के भूख कम लगना या वजन गिरना चिंता की बात हो सकती है.
Credit: Freepik
उल्टी आना: अगर आपको अक्सर लगता है कि आपको उल्टी आ रही है, तो यह लिवर की खराबी का लक्षण हो सकता है. पेट में सूजन या दर्द: खासकर पेट के ऊपर दाईं तरफ अगर दर्द या सूजन हो, तो यह लिवर से जुड़ी परेशानी हो सकती है.
Credit: Freepik
स्किन और आंखों का पीला पड़ना (पीलिया): अगर आपकी आंखें या स्किन पीली दिखने लगे, तो यह लिवर की खराबी का साफ संकेत है.
Credit: Freepik