26 July 2025
Photo: Instagram/@maakasamdilipjoshi
जब भी आप वजन घटाने के बारे में सोचते हैं, तो आपके जहन में जबरदस्त वर्कआउट और स्ट्रिक्ट डाइटिंग जरूरी आती है. माना जाता है कि इंटेंस वर्कआउट और डाइटिंग के बिना वजन घटाना मुमकिन नहीं है.
Photo: Instagram/@maakasamdilipjoshi
हालांकि, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के आपके प्यार जेठालाल यानी टीवी एक्टर दिलीप जोशी ने इन सभी बातों को बिना किसी डाइटिंग और एक्सरसाइज के वेट लॉस करके झूठा साबित किया है.
Photo: Instagram/@maakasamdilipjoshi
हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने बिना जिम जाए या स्ट्रिक्ट डाइटिंग के सिर्फ डेढ़ महीने में 16 किलो वजन कम किया. उन्होंने वजन कम करने के लिए सिर्फ और सिर्फ रोजाना रनिंग की.
Photo: Instagram/@maakasamdilipjoshi
दिलीप ने बताया कि कैसे, सालों पहले, वह काम खत्म करके सीधे स्विमिंग क्लब जाते थे और उसके बाद मुंबई के मरीन ड्राइव से होते हुए ओबेरॉय होटल तक जॉगिंग करते थे. इस पूरे प्रॉसेस में उन्हें रोजाना लगभग 45 मिनट लगते थे.
Photo: Instagram/@maakasamdilipjoshi
उन्होंने ये 57 साल की उम्र में दोबारा किया और कुछ ही हफ्तों में ही उनका वजन कम होने लगा. दिलीप जोशी की ये वेट लॉस जर्नी देखकर आपके मन में जरूर आया होगा कि अगर वो कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं.
Photo: Instagram/@maakasamdilipjoshi
आप भी बिना स्ट्रिक्ट डाटिंग और जिम जाए वजन घटा सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको जॉगिंग और रनिंग से होने वाले फायदों पर गौर करना होगा. चलिए जानते हैं.
Photo: Instagram/@maakasamdilipjoshi
चर्बी घटती है जॉगिंग धीरे-धीरे की जाने वाली एक्सरसाइज है, जो शरीर की जमा चर्बी को एनर्जी में बदलती है. इससे वजन कम होता है.
Photo: Freepik
जॉगिंग करते हुए आप आर्म सर्कल, हल्के जंप या जंपिंग जैक भी कर सकते हैं. इससे ताकत और फिटनेस बढ़ती है.
Photo: Freepik
पैरों की मसल्स पर पड़ता है असर जांघ और पिंडली की मसल्स शरीर की सबसे बड़ी मसल्स होती हैं. ये ब्लड सर्कुलेशन और मेटाबॉलिज्म सुधारती हैं, जिससे वजन जल्दी घटता है.
Photo: AI Generated
बेली फैट भी होता है कम जॉगिंग से पेट की अंदरूनी और बाहर की दोनों तरह की चर्बी कम होती है, जो सेहत के लिए फायदेमंद है.
Photo: Pixabay
दिल और रेस्पिरेट्री हेल्थ के लिए अच्छी जॉगिंग से दिल मजबूत होता है और सांस लेने की ताकत बढ़ती है. सही सांस लेने से ज्यादा देर तक दौड़ पाते हैं और ज्यादा फैट बर्न होता है.
Photo: AI Generated