डायबिटीज वाले ना पिएं ये 2 चीजें, सेहत और बिगड़ सकती है

5 Jun 2025

By: Aajtak.in

क्या आप सोडा या फलों का जूस पीने के शौकीन हैं? अगर हां तो ये खबर आपके लिए है.  

Credit: Freepik

क्या आपको पता है कि मीठी ड्रिंक्स ज्यादा पीने से डायबिटीज (मधुमेह) होने का खतरा बढ़ सकता है? इसके साथ ही जिन लोगों को डायबिटीज है उनकी तबीयत बिगड़ सकती है.

Credit: Freepik

एक नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि मीठी ड्रिंक्स सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं. 

Credit: Freepik

रिसर्च अमेरिका की ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने की है. उन्होंने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के 5 लाख से ज्यादा लोगों के डेटा को देखा.

Credit: Freepik

रिसर्च में बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति रोज सिर्फ एक 350 मि.ली. मीठी ड्रिंक (जैसे कोल्ड ड्रिंक, एनर्जी ड्रिंक या स्पोर्ट्स ड्रिंक) पीता है, तो उसे डायबिटीज का खतरा 25% बढ़ जाता है. 

Credit: Freepik

अगर आप रोज 250 मि.ली. फलों का जूस (जैसे 100% फ्रूट जूस, पैकेट वाला जूस या जूस ड्रिंक) ज्यादा पीते हैं, तो जोखिम 5% और बढ़ जाता है.

Credit: Freepik

रिसर्च की लीड वैज्ञानिक कैरेन डेला कॉर्टे कहती हैं, जब आप चीनी पीते हैं, चाहे वो सोडा हो या जूस तो यह शरीर के लिए ज्यादा नुकसानदायक होता है.

Credit: Freepik

मीठी चीजें पीने से ज्यादा आप वही चीनी खाने के रूप में ले सकते हैं. अगर आप चीनी खाने के रूप में लेते हैं तो वो कम नुकसानदायक होती है.

Credit: Freepik

ऐसे में यह जरूरी है कि लोग मीठी ड्रिंक्स की मात्रा कम करें और सेहत का ध्यान रखें.

Credit: Freepik