21 Mar 2025
Credit: instagram
कथावाचक देवी चित्रलेखा एक प्रसिद्ध भारतीय कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर हैं.
Credit: instagram
देवी चित्रलेखा का नाम मुख्य रूप से कथा वाचन और भक्ति संगीत के क्षेत्र में जुड़ा हुआ है और उन्हें अपनी प्रभावशाली वाणी और कथा शैली के लिए बहुत सम्मान प्राप्त है.
Credit: instagram
जनवरी 1997 में जन्मी देवी चित्रलेखा 28 साल की हैं लेकिन वह हर विषय पर काफी अच्छी तरह से अपनी बात रखती हैं.
Credit: instagram
कुछ समय पहले उनसे एक पॉडकास्ट में पूछा गया, 'शादी करनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए. शादी की सही उम्र क्या है. कैसे इसको हमें लेना चाहिए?'
Credit: instagram
देवी चित्रलेखा ने जवाब देते हुए कहा, 'देखो, इसका मैंने तो एक्जेक्टली कहीं पढ़ा नहीं है. कि इस उम्र पर शादी हो जानी चाहिए.'
Credit: instagram
'हां, शास्त्र में ये जरूर लिखा है कि 15 से जो 20 साल की आपकी उम्र होती है. बचपन से उसमें आपको ब्रह्मचर्य निभाना चाहिए.'
Credit: instagram
'मतलब ज्यादा इधर- उधर मत भागो और उसके बाद जब आपको लगे कि एक सही व्यक्ति जिनके साथ आप सारा जीवन बिता सकते हैं, वैसा कोई मिलता है तो आपको शादी-विवाह कर लेना चाहिए.'
Credit: instagram
बता दें कि देवी चित्रलेखा की शादी बिलासपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले माधव तिवारी से हुई है. उनकी शादी 23 मई 2023 को हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी.
Credit: instagram
जब देवी चित्रलेखा की शादी हुई, उस समय वह 20 साल की थीं.
Credit: instagram