22 Apr 2024
Credit: Instagram
देश में कई ऐसे पुरुष और महिला कथावाचक हैं जिनकी कथाओं में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. ऐसी एक कथावाचक हैं देवी चित्रलेखा.
Credit: Instagram
'देवी चित्रलेखा'. इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, वह आध्यात्मिक गुरु भी हैं. वह कई इंटरव्यूज और पॉडकास्ट में भी खुलकर अपनी बात रखती हैं.
Credit: Instagram
देवी चित्रलेखा की शादी माधव तिवारी से हुई है. माधव तिवारी बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के रहने वाले हैं और पेशे से म्यूजिक कंपनी और एक स्टूडियो के फाउंडर हैं
Credit: Instagram
कुछ दिन पहले देवी चित्रलेखा ने अपने पति माधव तिवारी के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं जो इंग्लैंड की हैं.
Credit: Instagram
दरअसल, देवी चित्रेलेखा की कथा 30 मार्च से 5 अप्रैल तक इंग्लैंड में थीं और ये फोटोज वही की हैं.
Credit: Instagram
देवी चित्रलेखा ने जहां से अपनी फोटोज शेयर की हैं वो जगह है, लीसेस्टर यूनिवर्सिटी बॉटेनिकल गार्डन (University of leicester botanic garden)
Credit: Instagram
यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीसेस्टर हेरोल्ड मार्टिन बोटेनिक गार्डन इंग्लैंड के लीसेस्टरशायर के ओडबी में यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीसेस्टर के आवास के पास स्थितबॉटेनिकल गार्डन है.
Credit: Instagram
1921 में स्थापित, यह उद्यान 1947 में वर्तमान 16 एकड़ (6.5 हेक्टेयर) की जगह पर स्थापित किया गया था. यह जनता के लिए खुला है.
Credit: Instagram
इस गार्डन का उपयोग यूनिवर्सिटी के आनुवंशिकी (पूर्व में जीवविज्ञान) विभाग द्वारा रिसर्च और पढ़ाई के लिए किया जाता है.
Credit: Instagram