दीपिका-रणवीर की बेटी का नाम 'दुआ' हिंदू या मुस्लिम? बहस में कूदे इंफ्लुएंसर, बताया अर्थ

08 Nov 2024

By: Aajtak.in

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में नन्ही परी के पेरेंट्स बने हैं. 

Credit: Instagram

अपने घर में खुशियों का स्वागत करने के कुछ दिन बाद दोनों ने दीवाली के शुभ मौके पर अपनी राजकुमारी का नाम रिवील किया.

Credit: Instagram

एक पोस्ट में स्टार्स ने अपनी बेटी के पैरों की फोटो शेयर करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने उसे 'दुआ पादुकोण सिंह' नाम दिया है. 

Credit: Instagram

नाम का ऐलान करने के साथ ही उन्होंने फैंस को इसका मतलब भी समझाया. उन्होंने लिखा,'दुआ जिसका मतलब प्रार्थना है क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है.'

Credit: Instagram

अब दीपिका के बेटी का नाम बताते ही हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम नाम की बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने कहा कि दीपिका को दुआ की जगह अपनी बेटी का नाम प्रार्थना रखना चाहिए था क्योंकि दुआ नाम मुस्लिम नाम है. 

Credit: Instagram

हालांकि, कई लोगों ने दीपिका को सपोर्ट करते हुए कहा कि वह अपनी बेटी का चाहे जो नाम रखे, इसमें किसी को ऐतराज जताने का कोई हक नहीं है. 

Credit: Instagram

अब इसी बहस के बीच एक इंफ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दुआ नाम और उसके अर्थ को लेकर चर्चा की है. 

Credit: Instagram

संस्कृत और हिंदी नामों और उनके अर्थ पर चर्चा करने वाले नित्यानंद नाम के इंफ्लुएंसर ने वीडियो में कहा, इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट्स ऐसी हैं, जो दुआ को हिंदू लड़कियों का नाम बता रही हैं. इसके साथ ही AI भी 'दुआ' को हिंदू नाम बता रहा है. हालांकि, ये गलत जानकारी है.

Credit: Instagram

उन्होंने आगे कहा, दरअसल, 'दुआ' एक अरबी भाषा का शब्द है. 'ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ऑफ रिलीजंस' के अनुसार, 'दुआ' का अर्थ एक निजी आह्वान या प्रार्थना है. यह नाम ज्यादातर मुस्लिम समाज द्वारा रखा जाता है. यह हिंदू नाम नहीं है.

Credit: Instagram