पुरुषों और महिलाओं की शक्ति बढ़ाते हैं इस ड्राई फ्रूट के बीज, बस इस तरह करें इस्तेमाल

17 July 2025

By: Freepik

यूं तो बहुत से बीज ऐसे हैं, जिन्हें आप लोग अपनी डाइट में शामिल कर चुके हैं. लेकिन अभी भी ज्यादातर फलों के बीजों को कूड़ा समझकर फेंक दिया जाता है. 

Credit: Freepik

इन्हीं फलों में खजूर भी शामिल है, जिसे ड्राई फ्रूट के रूप में छुआरे के नाम से जाना जाता है. नेचुरल स्वीटनर के साथ-साथ खजूर को एक शक्ति देने वाला फल भी माना जाता है. 

Credit: Freepik

हालांकि, इसके पोषक तत्वों से भरे होने के बावजूद भी खजूर के बीजों को फेंक दिया जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा नहीं करना चाहिए.

Credit: Freepik

क्या आप भी खजूर/छुआरे के बीजों को बेकार समझकर देते हैं? अगर हां, तो जान लीजिए कि आप बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं. 

Credit: Freepik

दरअसल, खजूर/छुआरे के बीज 100 गुना ज्यादा ताकतवर होते हैं. अगर आपको थकान, कमजोरी और आलस महसूस होता है, तो यह आपके लिए वरदान साबित हो सकते हैं. 

Credit: Freepik

बस आपको खजूप के बीजों को इस्तेमाल करने का तरीका आना चाहिए. चलिए जानते कैसे करें इनका इस्तेमाल.

Credit: Freepik

खजूर के बीजों को अच्छी तरह से धोने और पोंछने के बाद इन्हें कढ़ाई में डालकर अच्छी तरह से भून लें. 

Credit: Freepik

जैसे-जैसे आप इन्हें भूनेंगे, वैसे-वैसे यह सफेद होने लगेंगे. जब यह सफेद हो जाएं, तो आप समझ जाएं कि यह परफेक्टली भुन गए हैं. 

Credit: Freepik

अब इन्हें सिलबट्टे पर डालकर थोड़ा सा कूटें और इसके बाद इन्हें मिक्सी में डालकर बारीक पाउडर बना लें. 

Credit: Freepik

अब 1 चम्मच पाउडर को रोज 1 गिलास पानी में डालकर पीना है. ऐसा 1 हफ्ते तक करने से आपको आलस, कमजोरी  और थकान महसूस होनी बंद हो जाएगी. 

Credit: Freepik

यह पुरुष और महिलाओं की शक्ति को बढ़ाने का काम भी करता है.     

Credit: Freepik