विटामिन D फूड्स

विटामिन D की कमी पूरी करेंगे ये 6 फूड्स

संतरे में विटामिन सी, डी, फोलेट और पोटैशियम होता है. रोज़ाना एक गिलास संतरे का जूस पिएं.

Image Credit

दूध विटामिन डी का अच्छा स्त्रोत है. गाय के दूध में कैल्शियम की भी अच्छी मात्रा होती है.

Image Credit

अंडे के पीले हिस्से में विटामिन डी होता है. अपनी डाइट में रोज़ एक अंडा शामिल करें.

-

मशरूम में भी पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी होता है. डाइट में मशरूम शामिल करें.

Image Credit

ऑयली फिश विटामिन डी की अच्छी स्रोत है, इसे खाने से विटामिन डी की समस्या दूर हो सकती है

-

'टोफू' जो सोयाबीन से बनता है, शाकाहारियों के लिए इसे विटामिन डी का अच्छा स्रोत माना जाता है

-