pexels vlad chetan 3212808 1

वेट लॉस, मजबूत हड्डियां... दही से मिलते हैं 4 जबरदस्त फायदे, सर्दी में खाने का सही तरीका क्या?

AT SVG latest 1
close up hand holding spoon with yogurt

कई लोग कहते हैं कि सर्दियों में रोजाना दही नहीं खाना चाहिए वरना सर्दी-जुकाम जैसी मौसमी बीमारियां घेर लेंगी. घर के बड़े बुजुर्ग भी हमें सर्दियों में दही न खाने की सलाह देते हैं.

pexels polina tankilevitch 4109383

लेकिन आयुर्वेद के मुताबिक, सर्दियों में दही खाना हमारे शरीर को बहुत लाभ पहुंचाता है. आयुर्वेद के मुताबिक, दही की तासीर गर्म होती है यानी इसे खाने से शरीर में गर्मी पैदा होती है.

pexels elif tekkaya 10809258

सर्दियों की डाइट में दही शामिल करना चाहिए क्योंकि इससे हमारे शरीर को हेल्दी प्रोबायोटिक्स मिलते हैं जो हमारे पेट की सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं.

pexels shameel mukkath 14930565 1

दही खाने से पेट साफ रहता है और हमारा मेटाबॉलिज्म भी ठीक करता है जिससे हमारे शरीर को अंदर से गर्मी पैदा करने में मदद मिलती है.

pexels pixabay 414262

कई लोग सीधे फ्रिज से निकालकर दही खा लेते हैं लेकिन सर्दियों में ऐसा करना सही नहीं होता, खासकर जब आपको सर्दी-जुकाम हो. ठंडी दही खाने से आपको सर्दी जुकाम हो सकता है.

फ्रिज से निकला दही खाना सही?

pexels harish p 11209764

सर्दी में दही को रूम टेंपरेचर पर खाना चाहिए. दही खाने से गले में खराश न हो, इसके लिए आप उसमें एक चुटकी काली मिर्च पाउडर मिला लें.

pexels tirachard kumtanom 733851

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सर्दी में रोजाना दही खाना बहुत फायदेमंद होता है.

क्या होगा अगर सर्दी में रोजाना दही खाएंगे

3d male medical figure running with knee bone highlighted

रोजाना एक कप दही खाने से शरीर में कैल्सियम की पूर्ति होती है जो कोर्टिसोल के स्राव को नियंत्रित करता है. इससे वेट लॉस में मदद मिलती है.

हड्डी मजबूत, वेट लॉस

close up breakfast bowl with yogurt table

दही में बायोएक्टिव पेप्टाइड्स होते हैं जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करते हैं और हाइपरटेंशन के खतरे को कम करते हैं. ये हमारे कोलेस्ट्रॉल लेवल में भी सुधार लाते हैं जिससे हृदय रोगों का खतरा कम होता है.

ब्लड प्रेशर कंट्रोल, स्वस्थ हृदय