झड़ते-कमजोर बालों के लिए 'वरदान' है ये लाल पानी, जानें क्या है ये और कैसे करें उपयोग

5 Nov 2024

Credit: FreePic

लौंग पेड़ से तोड़ी गई सूखे फूल की कलियां होती हैं. भारत से पहले लौंग को चीन में पारंपरिक प्राचीन औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता था.

Credit: FreePic

फिर धीरे-धीरे यह भारत आई और फिर भारत में भी आयुर्वेद में इस्तेमाल किया जाने लगा.

Credit: FreePic

लौंग को काफी फायदेमंद माना जाता है. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, लौंग में रोगाणुरोधी और एंटीफंगल गुण भी होते हैं. इससे स्कैल्प हेल्थ भी बेहतर होती है और उससे स्कैल्प-रोम छिद्रों को न्यूट्रिशन भी मिल सकता है.

Credit: FreePic

लौंग से बालों की ग्रोथ भी तेज हो सकती है. बालों के झड़ने, रूसी या यहां तक कि स्कैल्प सोरायसिस की समस्याएं भी कम होती हैं.

Credit: FreePic

लौंग बालों की मजबूती और मोटाई में सुधार करते हैं और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से भी बचाते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन प्रोसेस में सुधार करती है. तो आइए जानते हैं लौंग का पानी किस तरह से तैयार करें.

Credit: FreePic

सबसे पहले 2 कप पानी लेकर उसमें 2 चम्मच लौंग डालें. उस पानी को 5-6 मिनट तक उबालें और फिर गैस को बंद कर दें.

Credit: FreePic

अब इस पानी से लौंग को अलग कर दें और उसे 3-4 घंटे के लिए या फिर पूरी रात के लिए रखा रहने दें. 

Credit: FreePic

अब बालों में शैंपू और कंडीशनल करने के बाद इस पानी को बालों की जड़ों और स्कैल्प में लगाएं.

Credit: FreePic

10 मिनट लगा रहने दें और उसके बाद पानी से धो लें और बालों को सुखा लें. लेकिन इस देसी नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह भी लें.

Credit: FreePic

इस प्रोसेस को आजमाने से पहले लौंग के पानी या तेल को स्किन पर लगाकर देखें. अगर किसी की स्किन में जलन, चकत्ते, रेशेज, एलर्जी दिखाई देते हैं तो इस प्रोसेस को अपनाने से बचें.

Credit: FreePic