Credit: Getty/Freepik
आज के दौर में अक्सर लोग मोटापे और बेली फैट की समस्या से परेशान हैं.
Credit: Getty/Freepik
पेट पर चर्बी ना केवल आपकी पर्सनैलिटी को खराब करती है बल्कि यह कई बीमारियों को भी दावत देती है.
Credit: Getty/Freepik
हर कोई चाहता है कि उसकी कमर पतली और फ्लैट हो, लेकिन इसके लिए हर रोज जिम जाना और डाइटिंग करना काफी मुश्किल है.
Credit: Getty/Freepik
अगर आप भी बेली फैट से निजात पाना चाहते हैं तो आप अपनी डेली डाइट में एक चीज को जरूर शामिल कर लें जिसका नाम है दालचीनी.
Credit: Getty/Freepik
दालचीनी (Daalchini or Cinnamon) का प्रयोग आमतौर पर लोग केवल मसाले के रूप में करते हैं लेकिन आयुर्वेद में दालचीनी को एक बहुत ही फायदेमंद औषधि बताया गया है.
Credit: Getty/Freepik
दालचीनी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट आपके शरीर और स्किन को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. मुक्त कण आपकी स्किन को तेजी से बूढ़ा बनाते हैं और कई खतरनाक बीमारियों को भी दावत देते हैं.
Credit: Getty/Freepik
दालचीनी में थर्मोजेनिक गुण होते हैं जो शरीर की चयापचय दर को बढ़ाने में मदद करते हैं. इस प्रक्रिया में शरीर गर्मी पैदा करता है और भोजन को पचाने के लिए कैलोरी जलाता है.
Credit: Getty/Freepik
चालचीनी में मौजूद फाइबर आपके पेट को भरा रखता है और आप बार-बार खाने से बचते हैं जिससे आपको वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
Credit: Getty/Freepik
आप एक कप पानी में चुटकी भर दालचीनी का पाउडर मिला लें और उसे कुछ देर के लिए उबाल लें. इसके बाद आप इसका खाली पेट सेवन कर सकते हैं. आप स्वाद के लिए इसमें नींबू और शहद भी मिला सकते हैं.
Credit: Getty/Freepik