pexels pho 1725347558 2
WhatsApp Image 2024-11-04 at 13.49.06_6e15ec7f

शरीर की चर्बी गलाने के लिए खाएं ये 'काले बीज'...तेजी से होगा वेट लॉस, हो जाएंगे फिट

AT SVG latest 1

6 Nov 2024

cropped chia seeds 5

चिया सीड्स को साल्बा चिया या मैक्सिकन चिया नाम से भी जाना जाता है. यह मिंट फैमिली के एक फूल वाले पौधे के बीज हैं जिन्हें खाया भी जा सकता है. 

Credit: FreePic

cropped chia seeds 4

चिया सीड्स में काफी सारे गुण होते हैं जिस कारण इनका सेवन किया जाता है. 

Credit: FreePic

photo 1518 1725347119
image

चिया सीड्स में अल्फा-लिनोलेइक एसिड (ALA) भी होता है जो ओमेगा-3 फैटी एसिड है. सीमित मात्रा में इसका सेवन हृदय रोग, कैंसर और के जोखिम को भी कम कर सकता है.

Credit: FreePic

photo 1518 1725347119

चिया बीज विटामिन, मिनरल्स और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट का काफी अच्छा सोर्स है.

Credit: FreePic

weight loss 1

सालों से इसका प्रयोग वेट लॉस के लिए भी किया जा रहा है तो आइए जानते हैं चिया सीड्स वाकई में वेट लॉस में मदद करते हैं या नहीं.

Credit: FreePic

vajan 7

लगभग 28 ग्राम चिया सीड्स में आपके दैनिक जरूरत का 35 प्रतिशत फाइबर पाया जाता है. 

चिया सीड्स और वेट लॉस?

Credit: FreePic

pexels pho 1725347558

यह फाइबर पानी को अवशोषित करते हैं, जो पानी में जाते ही फूल जाते हैं और इस कारण आपको पेट भरा हुआ लगता है. 

Credit: FreePic

pexels pho 1725347558

पेट भरा रहने के कारण आप कम खाते हैं और आपका वजन कम हो सकता है. चिया सीड्स मसल्स के रखरखाव में भी मदद कर सकते हैं जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है.

Credit: FreePic

pexels pho 1725347558

चिया सीड्स कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन का भी एक अच्छा सोर्स हैं. यह हड्डियों के स्वास्थ्य और मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाते हैं.

Credit: FreePic

pexels pho 1725347558

दो चम्मच चिया सीड्स लगभग 10 ग्राम फाइबर होता है, जो पेट भरने का अहसास कराता है. इसे स्मूदी में मिलाकर पी सकते हैं. ओट्स में मिलाकर खा सकते हैं, पानी में भिगोकर खा सकते हैं या टॉपिंग कर सकते हैं.

कैसे करें इनका सेवन?

Credit: FreePic