पिता की मर्जी के खिलाफ चेतन भगत ने की थी शादी! ऐसी है उनकी लव स्टोरी
(Credit: Facebook/Chetanbhagat)2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘2 स्टेट्स’ काफी फेमस हुई थी.
'2 स्टेट्स' मूवी एक बुक पर आधारित है और इस फिल्म में जो लव स्टोरी बताई है वह बुक के राइटर चेतन भगत और उनकी वाइफ अनुषा की रियल प्रेम कहानी है.
फिल्म में अर्जुन कपूर (कृष) और आलिया भट्ट (अनन्या), असल लाइफ के चेतन और अनुषा हैं.
चेतन पंजाबी है और अनुषा तमिल हैं.
चेतन हाल ही में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अहमदाबाद के 25वें कॉलेज रीयूनियन में पहुंचे और वहां से एक फोटो शेयर की.
चेतन ने जो फोटो शेयर की है उसमें दोनों इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अहमदाबाद (IIM-A) के सामने पोज दे रहे हैं.
चेतन और अनुषा की मुलाकात IIM-A में MBA करने के दौरान हुई थी.
दरअसल, चेतन के माता-पिता दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि वे अपने लड़के के लिए अपनी संस्कृति की लड़की चाहते थे.
मुश्किलों के बाद भी चेतन अनुषा के साथ शादी करने पर ही अड़े रहे. जब दोनों की शादी हुई तो चेतन के पिता शादी में नहीं आए थे.
इंटरव्यू में चेतन ने बताया था कि IIM-A कैंपस में कई लोग अनुषा की सादगी के फैन थे.
सिंपल लिविंग-हाई थिंकिंग सोच के कारण दोनों की ट्यूनिंग हुई और दोनों को प्यार हुआ.
चेतन और अनुषा के 2 जुड़वां बेटे श्याम और ईशान भगत हैं.