chahattkhanna 352419340 951032486134099 5121307098466309692 n

2 बच्चों की मां है ये एक्ट्रेस, 37 की उम्र में इस डाइट से मेंटेन किया फिगर

AT SVG latest 1

24 October  2023

Credit: Instagram

chahattkhanna 279862982 559083398983734 8448436936158614947 n

बॉलीवुड एक्ट्रेस हों या टीवी एक्ट्रेस, हर किसी को अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होता है. इस कारण वह पर्दे पर अच्छी लगती हैं और उन पर हर तरह की ड्रेस काफी फिट बैठती है.

हीरोइनें और उनकी फिटनेस

Credit: Instagram

chahattkhanna 311692460 493049742741758 1353492066576219782 n

ऐसी ही एक एक्ट्रेस का नाम है चाहत खन्ना (Chahatt Khanna). चाहत 2 बच्चों की मां हैं और 37 साल की हैं. लेकिन उनकी फिटनेस और फिगर देखकर कोई उनकी उम्र नहीं बता सकता.

2 बच्चों की मां

Credit: Instagram

chahattkhanna 346129286 969545230732537 9183684982147666595 n

चाहत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, 'मैं कार्ब नहीं खातीं. इससे मुझे काफी अच्छा फील हुआ है. कीटो डाइट फॉलो करती हूं जिससे मेरी एनर्जी में काफी सुधार हुआ.'

Credit: Instagram

chahattkhanna 344355691 978732803124102 2253598602559892475 n

'कीटो डाइट के लिए मैंने डायटीशियन से संपर्क किया था, उन्होंने मुझे सही डाइटिंग करना बताया, नहीं तो नुकसान भी हो सकता था.'

Credit: Instagram

chahattkhanna 280080752 725709701957362 8362032611561874692 n

'मैं रोजाना जिम जाती हूं. वेट ट्रेनिंग, कार्डियो मेरे रूटीन में शामिल हैं. योग और मेरे डॉग के साथ वॉक करना मेरी लाइफ का अहम हिस्सा हैं.'

Credit: Instagram

chahattkhanna 281674144 419636096316659 8163860839492752859 n

'प्राणायाम, ब्रीदिंग एक्सरसाइज से भी मुझे काफी मदद मिली. जमकर मेहनत करें, खूब वर्कआउट करें और फिर भले ही पार्टी करें.'

Credit: Instagram

chahattkhanna 365584226 18391620607058003 3011282656602143395 n

'मेंटल हेल्थ को सही रखने के लिए चाहत रोजाना मेडिटेशन करती हैं. इससे लंबे शूट के बाद उन्हें काफी रिलैक्स फील होता है.'

Credit: Instagram

g928e6ff51 1697185249

चाहत जब कीटो डाइट पर नहीं होती है तो वह ब्रेकफास्ट में दूध के साथ ओट्स या मूसली खाती हैं. कभी-कभी एग व्हाइट और ब्रेड खाती हैं.

Credit: Instagram

beautiful young healthy woman eating salad isolated white

स्नैक्स में सलाद और फलों का रस लेती हैं. दोपहर के भोजन में 1 कटोरी दाल,, रोटी, खीरे का रायता और सब्जी खाती हैं.

Credit: Instagram

cropped indian delicious roti assortment 1 scaled 1

अगर रोटी नहीं खातीं तो उसकी जगह चावल खाती हैं. इवनिंग स्नैक्स में ड्राई फ्रूट्स या ग्रिल्ड चिकन सैंडविच खाती हैं.         

Credit: Instagram

रात के खाने में सूप, ग्रिल्ड मछली या चिकन के साथ रोटी और दही खाती हैं. हाइड्रेशन पर पूरा ध्यान देती हैं और कम से कम 3-4 लीटर पानी जरूर पीती हैं. 

Credit: Instagram