मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जैसलमेर में 6 फरवरी 2023 को शादी होने वाली है.
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
आज हम आपको ब्राइड टू बी कियारा आडवाणी के कुछ ऐसे डाइट सीक्रेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
अपनी बॉडी को फिट और फ्लेक्सिबल रखने के लिए कियारा वर्कआउट के दौरान स्ट्रेचिंग करती हैं.
जिम में कोई भी मुश्किल एक्सरसाइज करने से पहले कियारा कार्डियो करती हैं ताकि वह मुश्किल एक्सरसाइज के लिए अपने हार्ट को तैयार कर सकें.
कियारा काफी लंबे समय से मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रही हैं.
कियारा को नेचर में समय बिताना और मेडिटेशन करना काफी पसंद हैं इससे वह अंदर से शांत रहती हैं.
कियारा काफी सिंपल और घर का खाना पसंद करती हैं. उनकी डाइट में शामिल है- दाल, सब्जी, ओट्स और साउथ इंडियन चीजें.
कियारा दिनभर में काफी ज्यादा फ्रूट्स खाती हैं जिसमें शामिल हैं सेब, बेरीज और संतरा.
कियारा को बर्गर खाना काफी ज्यादा पसंद है ऐसे में वह अपने चीट डे पर बर्गर खाती हैं.