3d male medical figure running with knee bone highlighted

सर्दी में हड्डियों को मजबूत बना देंगे ये 5 ड्रिंक्स, नहीं होने पाएगी कैल्शियम की कमी

AT SVG latest 1
pexels nappy 936075

सर्दियों के मौसम में हड्डियों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है. इसके लिए सिर्फ वेट मेंटेन रखना और जिम जाना ही काफी नहीं है बल्कि आप क्या पीते हैं, यह भी बहुत मायने रखता है.

pexels alex kinkate 421160

हड्डियों की मजबूती के लिए कैल्यिशम और विटामिन डी से भरपूर कुछ ड्रिंक्स बेहद फायदेमंद होते हैं. हम आपको ऐसे ही 5 ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं जिनके नियमित सेवन से आपकी हड्डियां मजबूत होंगी.

pexels engin akyurt 1435706 1 1

दूध कैल्यिशम का अच्छा स्रोत माना जाता है. इसमें न केवल कैल्शियम बल्कि अच्छी मात्रा में प्रोटीन और फॉस्फोरस भी पाए जाते हैं जो हमारी हड्डियों की मजबूती में अहम भूमिका निभाते हैं.

दूध

pexels polina tankilevitch 4518585

अगर आप दूध नहीं पीते तो आपके लिए सोया मिल्क एक बेहतर विकल्प है. इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और कैल्यिशम होता है.

सोया दूध

pexels polina tankilevitch 4518608

यह न सिर्फ हमारी हड्डियों की सेहत के लिए अच्छा होता है बल्कि उन्हें लंबे समय तक के लिए मजबूत बनाता है.

सोया दूध

pexels alisha mishra 1346347 1

ब्रोकली का जूस कैल्सियम और हड्डियों को मजबूत बनाने वाले सभी जरूरी तत्वों से भरपूर होता है. लिक्विड रूप में इसके सेवन से शरीर को ब्रोकली में मौजूद सभी पोषक तत्व मिलते हैं और हड्डियों को ताकत मिलती है.

ब्रोकली जूस

pexels isabella mendes 338713

संतरे का जूस न केवल स्वाद में अच्छा होता है बल्कि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है.

संतरे का जूस

pexels evg kowalievska 1393302

विटामिन सी हड्डियों के निर्माण में जरूरी कोलेजन के निर्माण में सहायक होता है. संतरे के जूस से हड्डियां मजबूत होती हैं और जल्दी नहीं टूटतीं.

संतरे का जूस

pexels wallace chuck 3123792

एंटिऑक्सिडेंट्स से भरपूर ग्रीन टी न सिर्फ हमारा स्ट्रेस कम करती है बल्कि हड्डियों के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी सही होती है. इससे शरीर डिटॉक्स होता है, हड्डियों को अंदर से मजबूती मिलती है.

ग्रीन टी