10 Jan, 2023
विक्की कौशल से रणवीर सिंह तक, बिना बियर्ड ऐसे दिखते हैं आपके फेवरेट स्टार्स
By: Aajtak.in
बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से बियर्ड लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.
Credit: Instagram
बॉलीवुड के स्टार्स के बियर्ड लुक को सभी फॉलो भी कर रहे हैं.
Credit: Instagram
तो आइए जानते हैं आपके फेवरेट स्टार्स बियर्ड और क्लीन शेव लुक में कैसे दिखते हैं?
Credit: Instagram
शाहरुख खान ने रईस मूवी में बियर्ड लुक रखा था जो काफी पसंद किया गया था. अब पठान मूवी में भी उनका बियर्ड लुक देखने मिलेगा.
Credit: Instagram
शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग काफी अलग है. उनका हर लुक फैंस को पसंद आता है. क्लीन शेव में भी शाहरुख काफी हैंडसम दिखते हैं.
Credit: Instagram
ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन का बियर्ड और क्लीन शेव लुक काफी फेमस है. वह समय-समय पर लुक बदलते रहते हैं.
Credit: Instagram
बॉलीवुड में बियर्ड लुक को फेमस करने का क्रेडिट रणवीर सिंह को जाता है. कई मूवीज में उन्होंने इस लुक से तारीफ पाई.
Credit: Instagram
रणवीर अपने लुक को बदलते रहते हैं. यह फोटो बताती है कि रणवीर सिंह क्लीन शेव में कैसे दिखते हैं.
Credit: Instagram
शाहिद कपूर के बियर्ड लुक को काफी कम देखा गया है. लेकिन जब भी वह इस लुक को रखते हैं काफी कूल लगते हैं.
Credit: Instagram
शाहिद बिना बियर्ड के ऐसे दिखते हैं. उनके इस लुक को भी फैंस पसंद करते हैं.
Credit: Instagram
बॉलीवुड के फिटेस्ट और फाइनेस्ट एक्टर आदित्य रॉय कपूर को अधिकतर मूवीज में बियर्ड में देखा गया है जो उन पर काफी जंचती है.
Credit: Instagram
आदित्य का बिना बियर्ड लुक उनके फैंस को पसंद नहीं आता. लेकिन फिर भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है.
Credit: Instagram
विक्की कौशन को अक्सर बियर्ड में ही देखा जाता है. फैंस उनके लुक को काफी पसंद करते हैं.
Credit: Instagram
बिना बियर्ड विक्की कौशल ऐसे दिखते हैं. फैंस को उनके दोनों लुक पसंद आते हैं.
Credit: Instagram
ये भी देखें
सुस्ती को भगाकर पाना चाहते हैं फुर्ती? खाएं थकान मिटने वाले 5 हेल्दी फूड्स
गर्मी के कारण बाल हो गए हैं बेजान, तो इस तरह से लगाए दही
प्रेग्नेंसी में बढ़ गया है कोलेस्ट्रॉल लेवल? इन टिप्स से मिलेगी मदद
शुगर के मरीजों के लिए सेफ हैं ये फ्रूट्स, जी भरकर खाइए