By: Aajtak.in

खूब चिकन-मटन खाते थे ये सेलेब्रिटीज...अब छूते भी नहीं, फिर भी सुपरफिट

कई लोगों की ऐसी धारणा है कि नॉनवेज खाने से व्यक्ति को फिट रहने में मदद मिल सकती है.

नॉनवेज और फिटनेस

(Credit: Instagram)

ऐसे कई सेलेब्रिटीज हैं जो नॉनवेज खाते थे लेकिन समय के साथ उन्होंने नॉनवेज खाना छोड़ दिया और वे अभी भी काफी हेल्दी हैं. 

नॉनवेज खाना छोड़ा

(Credit: Instagram)

ये सेलेब्रिटीज नॉनवेज की जगह क्या खाते हैं ? यह भी जान लीजिए.

(Credit: Instagram)

2020 में पेटा ने श्रद्धा कपूर को 'Hottest vegetarian' का नाम दिया था. दरसअल, श्रद्धा, पेटा की कुकबुक से इंस्पायर हुई थीं और उसके बाद से उन्होंने नॉनेवज खाना छोड़ा था. वह हमेशा घर का खाना पसंद करती हैं.

(Credit: Instagram)

श्रद्धा कपूर

शाहिद कपूर काफी फिटनेस फ्रीक हैं लेकिन फिर भी वह नॉनवेज नहीं खाते. अमेरिकन राइटर की ब्रायन हाइन्स, लाइफ इज फेयर बुक पढ़ने के बाद उन्होंने नॉनवेज छोड़ा था. वह शूटिंग पर भी घर का खाना खाते हैं.

(Credit: Instagram)

शाहिद कपूर

रितेश देशमुख और उनकी वाइफ जेनेलिया वेजिटेरियन हैं. उनकी एक कंपनी प्लांट वेस्ड नॉनवेज बनाती है. रितेश ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, 'मैं प्लांट बेस्ड नॉनवेज खाता हूं और मैं खुश हूं कि मैं वेजिटेरियन हो गया हूं.'

(Credit: Instagram)

रितेश देशमुख

कंगना को हॉटेस्ट वेजीटेरियन पेटा खिताब दिया गया है. नॉनवेज खाने वालों की फैमिली में पैदा होने के बाद भी उन्होंने नॉनवेज खाना थोड़ दिया है. इंटरव्यू में बताया था कि आध्यात्मिक तौर पर नॉनवेज अड़चन पैदा कर रहा था इसलिए उन्होंने नॉनवेज छोड़ा है. वह शूटिंग पर भी घर का खाना खाती हैं.

(Credit: Instagram)

कंगना रनौत

आमिर खान मछली, चिकन, अंडे और मीट बड़े चाव से खाते थे लेकिन अब वह सिर्फ वेजिटेरियन खाना खाते हैं और पूरी तरह शाकाहारी बन गए हैं. 

(Credit: Instagram)

आमिर खान

आर माधवन को प्रकृति से काफी लगाव है. उन्होंने अपने किचन गार्डन में जड़ी-बूटियां और सब्जियां उगाई हुई हैं. वह अपने घर में उगी हुई सब्जियों से बना खाना खाते हैं.

(Credit: Instagram)

आर माधवन

भूमि पेडनेकर शूटिंग के साथ बाहर भी हमेशा वेजिटेरियन फूड ही खाना पसंद करती हैं. 

(Credit: Instagram)

भूमि पेडनेकर