लंबे बालों के लिए फॉलो करें कपूर खानदान की बेटी के 6 स्टेप्स, तुरंत करती हैं असर

9 AUG 2025

Photo: Instagram /@sonamkapoor

सोनम कपूर के स्टाइल के चर्चे अक्सर ही होते रहते हैं, लेकिन एक्ट्रेस के बाल भी तारीफ के काबिल हैं. जहां आजकल अभिनेत्रियां शॉर्ट हेयर रखती हैं, वहां कपूर खानदान की लाडली लंबे बालों की शौकीन हैं.

Photo: Instagram /@sonamkapoor

सोनम अपने बालों का भी खास ख्याल रखती हैं. उनके लंबे, मुलायम बाल सबको इंप्रेस कर देते हैं. बालों की देखभाल करना इतना आसान नहीं है और इसलिए वो एक खास हेयर रूटीन फॉलो करती हैं.

Photo: Instagram /@sonamkapoor

वीक में सोनम बालों को दो बार शैम्पू करती हैं यानी डबल क्लेंजिंग, ऐसा करने से स्कैल्प की गहराई से सफाई होती है और प्रोडक्ट बिल्डअप भी हटता है.

Photo: Instagram /@sonamkapoor

शैम्पू के बाद बाल रूखे हो सकते हैं, इसलिए सोनम कंडीशनर लगाती हैं. वो स्कैल्प छोड़कर ऊपर से नीचे तक बालों में कंडीशनर लगाती है और फिर दोबारा से बाल वॉश करती हैं.

Photo: Instagram /@sonamkapoor

तीसरा सबसे जरूरी काम सीरम लगाना. जी हां, सोनम अपने बालों को टॉवल से सुखाने के बाद नियमित तरीके से सीरम लगाती हैं. सीरम लगाने से वो सिल्की और सॉफ्ट रहते हैं.

Photo: Instagram /@sonamkapoor

हेयर स्टाइलिंग से पहले सोनम हीट प्रोटेक्टेंट लगाती हैं, ताकि हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर से बालों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके.

Photo: Instagram /@sonamkapoor

सोनम कपूर हीट प्रोटेक्टेंट लगाने के बाद ही अपने बालों को ब्लो ड्राय या ब्लास्ट ड्राय से स्टाइल करती हैं.

Photo: Instagram /@sonamkapoor

सोनम ने अपने हेयर रूटीन शेयर करने के साथ ही एक सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ा हेयर चेंज करने से पहले प्रोफेशनल से सलाह जरूर लें.

Photo: Instagram /@sonamkapoor

सोनम ने हेयर टिप्स दी कि किसी भी प्रोडक्ट को ऐसे ही इस्तेमाल ना करें. हेयर फॉल और स्कैल्प की दिक्कतों को समझें, साथ ही हीट प्रोटेक्टेंट जरूर लगाएं.

Photo: Instagram /@sonamkapoor