MixCollage 07 Oct 2024 09 33 AM 8723

रिंकल फ्री स्किन के लिए ये तरीका अपनाती हैं हीरोइनें? आप भी पा सकते हैं जवां स्किन

AT SVG latest 1

9 Oct 2024

By: Aajtak.in

MixCollage 27 Sep 2024 09 19 AM 3975

बढ़ती उम्र के साथ आपकी त्वचा की समयाएं भी बढ़ने लगती हैं. त्वचा पर दाग धब्बों से लेकर फाइन लाइंस और रिंकल्स आने लगते हैं.

Credit: AI

image

जहां आम लोग 40 की उम्र में ही इन समस्याओं से परेशान रहते हैं, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स 50 की उम्र में भी जवां दिखते हैं.

Credit: Freepik

Snapinstaapp 460941317 18471717592021763 6324857608006408358 n 1080

बॉलीवुड सेलेब्स की त्वचा पर फाइन लाइंस और रिंकल्स का नामों निशान नहीं होता. ऐसे में सभी के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है.

Credit: instagram

इसके पीछे ढेरों कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के साथ ही फेशियल योगा भी होता है. जी हां, बॉलीवुड सेलेब्स रिंकल्स से दूर रहने और उन्हें कम करने के लिए फेशियल योगा करते हैं.

Credit: Freepik

Snapinstaapp 450978998 18457369906021763 803831497094103261 n 1080 1

आज हम आपको सेलेब्स अप्रूव्ड 5 आसान फेशियल योगा बताएंगे. अगर आप भी फाइन लाइंस और रिंकल्स को बाय-बाय कहना चाहते हैं तो इन्हें अपना सकते हैं.

Credit: instagram

Snapinstaapp 83939185 196175635118212 2851313315686653354 n 1080

हलीवुड क्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन, फेस योगा की बहुत बड़ी फैन हैं. वह 'चीक लिफ्टर' रोजाना करती हैं, जो गाल की मसल्स को टाइट करने में मदद करती है. यह एक्सरसाइज गालों को नैचुरल लिफ्ट देती है.  

द चीक लिफ्टर

Credit: Instagram

Snapinstaapp 442508402 18448040710021763 5871829884330360859 n 1080 1

क्या आप भी आलिया भट्ट की तरह शार्प जॉलाइन पाना चाहते हैं? अगर हां, तो 'जॉलाइन स्कल्पचर' आपके लिए परफेक्ट है. यह एक्सरसाइज आपके जॉ और गर्दन की मसल्स को टोन करने में मदद करती है, जिससे झुर्रियों कम होती हैं.

द जॉलाइन स्कल्पचर

Credit: Instagram

'द फोरहेड स्मूदर', आपके स्ट्रेस को कम करने और उसके कारण होने वाली फाइन लाइंस को स्मूद करने में मदद करती है.  

द फोरहेड स्मूदर

Credit: Freepik

Snapinstaapp 455280353 18016298078581291 2583805201639587452 n 1080

डचेस ऑफ ससेक्स, मेघन मार्कल अपनी आंखों के नीचे की त्वचा को झुर्रियों से मुक्त रखने के लिए 'आई सर्कल इरेजर' का इस्तेमाल करती हैं. यह योगा सूजन को कम करने और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करती है.

द आई सरकल इरेजर

Credit: Instagram

Snapinstaapp 461290268 18465407920033265 2358482115553581613 n 1080

शिल्पा शेट्टी आज भी यंग दिखती हैं, जिसका एक बड़ा कारण योगा है. वह यंग बने रहने के लिए 'नेक टाइटनर' योगा करती हैं, गर्दन की मसल्स को टोन करने और ढीली त्वचा को  टाइट करने में मदद करता है.

द नेक टाइटनर 

Credit: Instagram