07 Mar 2025
By: Aajtak.in
आपने बहुत सी भारतीय महिलाओं को लाल जोड़े में दुल्हन बनते देखा होगा, लेकिन हाल ही में हमारी संस्कृति का रंग एक ब्लैक विदेशी महिला पर चढ़ता दिखा.
Credit: Instagram/@oh.no.not.syami
इस महिला का नाम श्यामा (Syama) है, जो कृष्ण भक्त है और ISCON की फॉलोवर भी है.
Credit: Instagram/@oh.no.not.syami
श्यामा के इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार वह एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं, जो मिट्टी का इस्तेमाल करके कृष्ण शिलाओं को भगवान जगन्नाथ और कई अन्य देवताओं में बदल देती हैं.
Credit: Instagram/@oh.no.not.syami
उनका पूरा इंस्टाग्राम पेज भगवान कृष्ण और देवी-देवताओं की मूर्तियों की तस्वीरों से भरा हुआ है. इससे साफ है कि वह सनातन धर्म से बहुत प्रेरित हैं.
Credit: Instagram/@oh.no.not.syami
यही वजह है कि उनकी शादी सनातनी रीति-रिवाज से हुई. शादी की तस्वीरों में वह लाल बनारसी साड़ी पहनकर दुल्हन बनी नजर आईं.
Credit: Instagram/@oh.no.not.syami
श्यामा ने शादी के लिए गोल्डन कढ़ाई और बॉर्डर वाली एक खूबसूरत लाल बनारसी साड़ी चुनी. उन्होंने अपनी साड़ी को मैचिंग हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.
Credit: Instagram/@oh.no.not.syami
उन्होंने साड़ी को बहुत ही शानदार ढंग से ड्रेप किया था. साड़ी के पल्लू को शोल्डर पर टक किया गया था.
Credit: Instagram/@oh.no.not.syami
श्यामा के लुक को जो चीज खास बनाती है, वह गोल्ड जूलरी है. अपने दुल्हन लुक को कंप्लीट करने के लिए श्यामा ने एक भारी-भरकम टेंपल नेकलेस, एक पर्ल नेकलेस और एक चोकर पहना था.
Credit: Instagram/@oh.no.not.syami
इसके अलावा, उन्होंने अपने लुक को मैचिंग इयररिंग्स, माथापट्टी, नथ और कमरबंध के साथ स्टाइल किया. उनके ब्राइडल लुक को लाल चूड़ियों और सोने के हाथफूल के साथ कंप्लीट किया गया.
Credit: Instagram/@oh.no.not.syami
दुल्हन का मेकअप एक दम परफेक्ट था. हालांकि, जो एक चीज उनके लुक को आकर्षक बना रहा था, वह उनका कृष्ण तिलक था.
Credit: Instagram/@oh.no.not.syami
कृष्ण तिलक एक यू-आकार का चंदन तिलक होता है, जिसमें नाक पर तुलसी के पत्ते का पैटर्न कृष्ण के कमल के चरणों का प्रतीक है. इसके बीच में श्यामा ने लाल बिंदी लगाई हुई थी.
Credit: Instagram/@oh.no.not.syami
दूल्हे के लुक की बात करें तो उन्होंने वाइट धोती और बंदगले वाला कुर्ता पहना हुआ था. दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे.
Credit: Instagram/@oh.no.not.syami