ना हेयर कलर, ना केमिकल वाला शैम्पू , इस घरेलू नुस्खे में छिपा है शालिनी पासी के सुंदर बालों का राज

27 July 2025

Credit: Instagram/Shalini Passi

आजकल जहां ज्यादातर लोग अपने बालों को सुंदर, काला और घना बनाने के लिए महंगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, वहीं कुछ लोग आज भी पुराने देसी नुस्खों पर भरोसा करते हैं.

Credit: Instagram/Shalini Passi

'द फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' से फेमस हुईं शालिनी पासी भी उन्हीं में से एक हैं.

Credit: Instagram/Shalini Passi

उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके बाल बिल्कुल नेचुरल हैं और वह कभी भी हेयर कलर नहीं करवातीं.

Credit: Instagram/Shalini Passi

शालिनी कहती हैं, 'मैंने तिरुपति मंदिर में चार बार अपना सिर मुंडवाया है, इसलिए आज तक बालों में कोई कलर नहीं किया. ये मेरे बालों का असली रंग है. मैं इन्हें धोने के लिए रीठा और आंवला का इस्तेमाल करती हूं.'

Credit: Instagram/Shalini Passi

'इसे बनाने के लिए रीठा और आंवला को 24 घंटे पानी में भिगोकर रखना होता है. फिर उसे पीस लिया जाता है. यही मेरा नेचुरल शैम्पू है और मैं इसे ही इस्तेमाल करती हूं.'

Credit: Instagram/Shalini Passi

इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि रीठा और आंवला जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स बालों को बिना नुकसान पहुंचाए उन्हें अच्छे से साफ करते हैं.

Credit: AI

जहां, आंवला विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है जो बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ उनमें नेचुरल चमक भी लाने में मदद करता है.

Credit: AI

तो वहीं, रीठा में मौजूद सैपोनिन्स बालों को अच्छे से  साफ करते हैं और हेयर क्यूटिकल  को बंद करने में मदद कर सकते हैं, जिससे बाल स्मूद दिखते हैं. इतना ही नहीं,  रीठा स्कैल्प के ऑयल बैलेंस को कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे बाल चिपचिपे नहीं लगते,

Credit: AI

एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि नेचुरल और केमिकल-फ्री क्लींजिंग फायदेमंद तो है, लेकिन अगर इसके बाद तेल या कंडीशनर न लगाया जाए तो इससे बालों में ड्राईनेस आ सकता है.

Credit: Freepik