4 March, 2022

बिल गेट्स से तलाक पर बोलीं पत्नी मेलिंडा गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स मई 2021 में 27 सालों के बाद  अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्ल से अलग हो गए थे.

मेलिंडा गेट्स ने पहली बार बिल गेट्स से अपने तलाक के कारणों पर बात की है. 

मेलिंडा ने एक इंटरव्यू में बिल गेट्स के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बात की है. 

मेलिंडा ने कहा कि उन्होंने बिल को इसके लिए माफ कर दिया था लेकिन दोनों के रिश्ते में कुछ खास नहीं रह गया था.

उन्होंने कहा कि उनके रिश्ते में कुछ ऐसा नहीं रह गया था जहां वो एक कपल के तौर पर साथ में जिंदगी गुजार सकें.

तलाक की घोषणा के बाद ही बिल के एक प्रवक्ता ने बिल गेट्स के 20 साल पुराने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की जानकारी दी थी. 

मेलिंडा से शादी में रहने के दौरान ही बिल का ये अफेयर शुरू हुआ था.

अपने इंटरव्यू में मेलिंडा ने कहा कि तलाक की वजह सिर्फ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर नहीं था.

मेलिंडा ने बताया कि जब वो बिल से अलग हुईं तो कई दिनों तक वो खूब रोई थीं. 

उनकी जिंदगी में कई मौके ऐसे भी आए जब उन्हें अपनी शादी टूटने पर बेहद गुस्सा आया.

मेलिंडा ने बताया कि अब वो उस दुख से निकल रही हैं और जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं. 

अब वो जीवन के दूसरे पहलू को देखने की कोशिश कर रही हैं और ठीक हो रही हैं. 

तलाक के बाद भी बिल और मेलिंडा अपने चैरिटेबल फाउंडेशन के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...