सर्दियों में कपड़े सुखाना किसी मुसीबत मोल लेने से कम नहीं है. छोटे से कपड़े को सूखने में कई दिन तक लग जाते हैं.
इसके लिए धूप का होना भी बेहद जरूरी है. अगर सर्दियों में धूप नहीं निकल रही तो कपड़े सूखना और मुश्किल हो जाते हैं.
यही वजह है कि सर्दियों में लोग कपड़े को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और धुलाई कम करते हैं.
अगर आपकी भी यही समस्या है तो टेंशन फ्री होकर बैठ जाइए, क्यों बिना धूप भी सर्दियों में कपड़े सुखाए जा सकते हैं.
सर्दियों में ठंड से बचाने वाला रूम हीटर सर्दियों में कपड़े सुखाने के काम आ सकता है.
इसके लिए बेड की चादर पर गीले कपड़ों को फैलाएं और एक चादर को ऊपर से बिछा दें. फिर सामने टेबल पर रूम हीटर लगा दें.
वहीं तौलिया बिछाकर पहले उसपर गीले कपड़ों को रखें, फिर दूसरा तौलिया ऊपर डालकर प्रेस करके भी कपड़े सुखा सकते हैं.
कोई कपड़ा अगर थोड़ा अर्जेंट सुखाना है तो उसके लिए आप अपने हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
सर्दियों में आपके गीले कपड़े को आपका हेयर ड्रायर मिनटों में सुखा सकता है और प्रेस करके आप उसे हाथों हाथ पहन सकते हैं.