खाने से पहले या बाद, किस समय वॉक करना अधिक फायदेमंद? पैदल चलने वाले जान लें

13 AUG 2025

Photo: AI-generated

सेहत के लिए नियमित तौर पर वॉक करना सही रहता है, मगर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि खाने से पहले या बाद किस समय वॉक करना ज्यादा फायदेमंद होता है.

Photo: AI-generated

प्री मील वॉक यानी खाना खाने से पहले वॉक करने से हमारी बॉडी को तुंरत एनर्जी नहीं मिलती है. इसलिए वो स्टोर फैट को एनर्जी में बदलना शुरू कर देता है, जिससे फैट लॉस तेज होता है.

Photo: AI-generated

पोस्ट मील वॉक जो खाने के बाद की जाती है और इसे अक्सर खाने के 15-20 मिनट बाद करना चाहिए. खाने के बाद थोड़ा-सा टहलना डाइजेशन के लिए परफेक्ट माना जाता है. 

Photo: AI-generated

खाना खाने से पहले जब हम वॉक करते हैं तो इससे हमारी भूख भी बैलेंस हो जाती है, जिससे हम ओवरईटिंग करने से बचते हैं.

Photo: AI-generated

खाने के बाद वॉक करना बैठने के मुकाबले ब्लड शुगर को अचानक से बढ़ने से रोकती है और उसे कंट्रोल में रखने में मदद करती है.

Photo: AI-generated

सुबह या प्री-मील वॉक वेट लॉस और एनर्जी के लिए अच्छी होती है, क्योंकि इससे शरीर का मेटाबॉलिक रेट तेज हो जाता है, जिससे दिनभर में कैलोरी बर्न ज्यादा होती है.

Photo: AI-generated

खाना खाने के बाद टहलने से खाना जल्दी से डाइजेस्ट हो जाता है और पेट भी भारी नहीं बल्कि हल्का लगता है. ब्रेकफास्ट और लंच के बाद वॉक करने से नींद नहीं आती है.

Photo: AI-generated

खाली पेट वॉक करने से बॉडी स्टोर फैट को एनर्जी के लिए इस्तेमाल करती है. डायबिटीज के मरीज जब खाने से पहले वॉक करते हैं तो उनका ब्लड शुगर लेवल भी ठीक रहता है.

Photo: AI-generated

जब हम डिनर के बाद वॉक करते हैं तो उससे हमारी बॉडी को रिलैक्सेशन (आराम) मिलता है और नींद की क्वालिटी भी बढ़िया हो जाती है.

Photo: AI-generated

ऐसे में रोजाना प्री मील और पोस्ट मील वॉक को मिलाने से मेटाबॉलिज्म और रिलैक्सेशन दोनों में फायदा हो सकता है. ऐसे में अपके शरीर की जरूरत के हिसाब से दोनों ही वॉक लाभ देती हैं.

Photo: AI-generated