25 July 2025
Photo: AI Generated
बाइक पर ताजी हवा और प्राकृतिक दृश्यों का मजा दोगुना हो जाता है. यही वजह है कि बहुत से लोग बाइक पर ट्रैवल करना पसंद करते हैं.
Photo: Ai
अगर आप भी बाइक लवर हैं और बाइक पर बैठकर प्रकृति के अद्भुत नजारों का मजा लेना पसंद करते हैं, तो भारत के ऐसे कई रास्ते हैं जिन पर बाइक राइडिंग का मजा दोगुना हो जाता है.
Photo: Ai
हम आज आपको लेह-लद्दाख से अलग ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल कर आपको भरपूर एडवेंचर मिलेगा.
Photo: Ai
हिमाचल प्रदेश की स्पीति वैली के बर्फ से ढकें पहाड़ों के शानदार नजारे स्वर्ग से सुंदर लगते हैं. स्पीति वैली की ओर जाने वाली सड़क बहुत संकरी है, जो आपके ट्रिप को एडवेंचरस बनाने का काम करती है.
Photo: GettyImages
सिक्किम का कुछ हिस्सा हिमालय के पहाड़ों से ढका है. वहां के खूबसूरत गांवों और घुमावदार सड़कें बाइक ट्रिप्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.
Photo: GettyImages
केरल के कन्नूर का सफर आपको एक यादगार अनुभव दे सकता है. बेंगलुरु से कन्नूर जाने वाले रास्ते में आपको कई खूबसूरत झीलें और झरने देखने को मिल जाएंगे, जो आपकी रोड ट्रिप को यादगार बनाने के लिए काफी हैं.
Photo: GettyImages
अरुणाचल प्रदेश का तवांग भी प्राकृतिक नजारों से भरा हुआ है. भलुकपोंग से तवांग के बीच का रास्ता बाइकिंग के लिए एकदम परफेक्ट है. इन रास्तों में आपको कई तरह के पेड़-पौधे और नजारें देखने को मिलेंगे.
Photo: Unsplash
चाहे गर्मी हो या सर्दी, कश्मीर एक अद्भुत जगह है. सोनमर्ग से गुलमर्ग तक की बाइक ट्रिप एक शानदार यात्रा है, जो कश्मीर के मध्य से होकर गुजरती है. इस रोड ट्रिप का असली मजा सर्दियों में आता है.
Photo: GettyImages
ये भारत की कुछ बेहतरीन जगह हैं, जहां आप बाइक ट्रिप्स का आनंद ले सकते हैं.
Photo: Ai