एक-एक लट को सुलझा देंगे ये हेयर मास्क्स, घुंघराले बालों के लिए हैं बेस्ट

10 mar 2025

By: Aajtak.in

सभी बालों की देखभाल के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं. जहां स्ट्रेट बालों की केयर करना आसान होता है, वहीं घुंघराले बालों की उतनी ही मुश्किल.

Credit: Pixabay

घुंघराले बालों को सुलझाना आसान नहीं होता है. कर्ल्स की वजह से वह अक्सर आपस में उलझे रहते हैं. इतना ही नहीं घुंघराले बाल ड्राई भी रहते हैं.

Credit: Pixabay

अगर आपको भी घुंघराले बालों की केयर करने में परेशानी होती है तो हम आज आपके लिए कुछ हेयर मास्क्स लाए हैं, जिन्हें लगाकर आप आसानी से उनकी केयर कर सकते हैं.

Credit: Pixabay

फैटी एसिड्स से भरपूर नारियल का दूध आपके घुंघराले बालों को डीप हाइड्रेशन देता है. वहीं शहद बालों में नमी को लॉक करता है, जिससे बाल सॉफ्ट रहते हैं और उलझते नहीं हैं.

नारियल दूध और शहद वाला मास्क

Credit: AI

विटामिन ए, डी और ई से भरपूर एवाकाडो घुंघराले बालों को मजबूती देने का काम करता है और ऑलिव ऑयल उन्हें फ्रिज से दूर रखकर शाइनी बनाता है.

एवाकाडो और ऑलिव ऑयल मास्क

Credit: AI

शिया बटर आपके ड्राई कर्ली बालों को नरिश्मेंट देने का काम करता है, वहीं एलोवेरा स्कैल्प को सूद करके सॉफ्टनेस देता है. इससे बालों का झड़ना बंद होता है.

शिया बटर और एलोवेरा मास्क

Credit: AI

केले में पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो बालों की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है. इसके साथ ही दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स फ्रिज को कम करके बालों को जड़ों को मजबूत बनाते हैं.

केले और दही का मास्क

Credit: AI

जहां गुड़हल का पौधा हेयर ग्रोथ बूस्ट करता है, वहीं मेथी बालों को हाइड्रेट करती है जिससे वह सॉफ्ट होते हैं और स्प्लिट एंड्स होने से बचाते हैं.

हिबिस्कस (गुड़हल का फूल) और मेथी मास्क

Credit: Freepik

अगर आप अपने घुंघराले बालों के हेल्दी और फ्रिज फ्री रखना चाहते हैं तो ये हेयर मास्क आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं.

Credit: Pixabay