10 May 2025
By: Aajtak.in
बहुत से लोगों को पेट से जुड़ी बीमारियां होती हैं. इन्हीं में से एक पेट फूलना (ब्लोटिंग) है. ब्लोटिंग ज्यादातर गैस की वजह से होती है.
Credit: Freepik
जहां एक मिनट पहले आप ठीक महसूस कर रहे होते हैं, वहीं अगले ही पल आपका पेट गुब्बारे की तरह फूला हुआ महसूस होता है.
Credit: Freepik
ऐसा आपके बिगड़े खान-पान और आपके शरीर की गड़बड़ी के कारण हो सकता है. अगर आपको भी ब्लोटिंग की समस्या रहती है तो परेशान ना हों.
Credit: Freepik
हम आज आपको कुछ फूड्स बताने वाले हैं, जिन्हें रोजाना खाने से आपको ब्लोटिंग यानी पेट फूलने की समस्या से जल्दी राहत मिल सकती है. ये फूड्स महज 30 मिनट में असर दिखाना शुरू कर देते हैं.
Credit: Freepik
खीरा ठंडा और पानी से भरपूर होता है, जो आपको हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. ये सूजन को भी कम कर सकते हैं और आपके शरीर से एक्सेस नमक से भी छुटकारा दिला सकते हैं. खीरा, आपकी स्किन के लिए अच्छा होता है.
Credit: Freepik
अदरक की चाय पीने या उसे कच्चा चबाने से आपको रिकॉर्ड समय में अपने पेट को शांत करने में मदद मिल सकती है. यह आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को अच्छा रखने में मदद करता है. साथ ही यह गैस से लड़ता है और राहत देता है.
Credit: Freepik
पपीते में पपेन नामक एंजाइम होता है, जो फूड को पचाने में मदद करता है. इसका मतलब है कि पेट फूलना कम होगा और आराम मिलता है. साथ ही, यह इतना मीठा होता है कि इसे खाने पर आपकी मीठे की क्रेविंग भी शांत होती है.
Credit: Freepik
कभी-कभी पेट फूलने की समस्या को थोड़ी राहत की जरूरत होती है और पुदीना इसके लिए एकदम सही है. यह आपके डाइजेस्टिव ट्रैक्ट की मसल्स को आराम देने में मदद करता है. इसका मतलब है कि ऐंठन कम होगी और आपको आराम महसूस होगा.
Credit: Freepik
जब आपका पेट खराब हो, तो दही आपकी मदद कर सकती है. इसमें लाभकारी बैक्टीरिया होते हैं जो आपके पेट को बैलेंस रखने और सब कुछ स्मूदली चलाने में मदद करते हैं.
Credit: Freepik