सुबह नंगे पैर चलने से क्या होता है? फायदे जानकर रोजाना चलना शुरू कर देंगे

12 May 2025

क्या आप कभी नंगे पैर घास में चले हैं? अगर आपने ऐसा किया है तो आपको भी गीली घास में नंगे पैर चलते समय काफी अच्छा महसूस हुआ होगा.

नंगे पैर

लेकिन क्या आप जानते हैं क नंगे पैर घास में चलने के क्या फायदे होते हैं? नंगे पैर चलने से आपको काफी आराम और सुकून मिलता है, साथ ही इससे और भी कई फायदे मिलते हैं  आइए जानते हैं-

नंगे पैर चलने के फायदे

 नंगे पैर चलने से हमारी बॉडी में पॉजिटिव इलेक्ट्रिकल चार्ज न्यूट्रलाइज होता है क्योंकि जमीन पर मौजूद नेगेटिव इलेक्ट्रॉन्स हमारे शरीर से जुड़ जाते हैं.

 यह प्रक्रिया शरीर के अंदर जमा हुए इलेक्ट्रिकल चार्ज को कम करती है जिससे सूजन और दर्द में राहत मिलती है.

इस "अर्थिंग" से जॉइंट पेन, मसल पेन और क्रॉनिक बीमारियां कम हो सकती हैं. इससे स्ट्रेस भी घटता है, स्लीप क्वालिटी में सुधार होता है और ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है.

जब आप स्ट्रेस में रहते हैं तो, तब कुछ मिनटों के लिए शूज उतारकर नंगे पैर चलने से माइंड फ्रेश होता है.

 नींद की समस्या भी इस प्रक्रिया से कम हो सकती है क्योंकि यह हमारे शरीर के नेचुरल बायोलॉजिकल क्लॉक को फिर से सिंक करता है, जिससे नींद बेहतर बनती है.  

नंगे पैर चलने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है, जिससे शरीर के नीचे से ऊपर तक खून का प्रवाह बेहतर होता है. साथ ही, यह पैर की छोटी मांसपेशियों और टेंडन्स को एक्टिव करता है.

सुबह और शाम के समय नंगे पांव घास में चलना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. लेकिन कंक्रीट या बहुत ज्यादा कठोर सतह पर चलने से बचें.