हाई कोलेस्ट्रॉल से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें बस ये एक फल, फिर देखिए कमाल
PC:Getty Images
पौष्टिक तत्वों से भरपूर होने की वजह से एवोकाडो को सुपरफूड कहा जाता है.
PC:Getty Images
इसमें मोनोसैचुरेडेट हेल्दी फैट्स, फॉलेट, पोटेशियम, विटामिन सी, के और ई पाया जाता है.
PC:Getty Images
यह फल वजन घटाने से लेकर ब्लड प्रेशर और दिल के रोगों में भी फायदेमंद है.
PC:Getty Images
यह आंखों के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है.
PC:Getty Images
एवोकाडो का नियमित तौर पर सेवन कैंसर जैसी भयंकर बीमारी का जोखिम भी घटाता है.
PC:Getty Images
एवोकाडो से पेट, हाथों और टांगो के मोटापे को कम करने में मदद मिलती है.
PC:Getty Images
हाल ही में हुई एक रिसर्च में सामने आया है कि इसका सेवन बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मददगार है.
PC:Getty Images
रोजाना इसका सेवन कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (LDL), यानी बैड कोलेस्ट्रॉल को घटाता है.
PC:Getty Images
एवोकाडो शरीर में गुड और बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी मैनेज करता है.
PC:Getty Images
ये भी देखें
गर्मी के कारण बाल हो गए हैं बेजान, तो इस तरह से लगाए दही
रोजाना ये एक फल खाने से वजन हो सकता है कम, स्किन रहेगी टाइट
फैटी लिवर की समस्या के लिए फायदेमंद माने जाते हैं ये फ्रूट्स, रोज जरूर खाएं
प्रेग्नेंसी में इन दो समस्याओं से जूझ रही हैं आप? आचार्य बालकृष्ण का ये उपाय आएगा काम