तेज धूप से बचाएगा ये हरा 'सुपरफूड', गर्मियों में खाने से मिलेंगे चमत्कारी फायदे

20 Apr 2025

By: Aajtak.in

गर्मियों के मौसम में ऐसे कई सुपरफूड्स हैं, जिन्हें खाने की सलाह दी जाती है. 

Credit: Freepik

ये सभी सुपरफूड्स आपकी सेहत को फायदा पहुंचाने और आपकी बॉडी को ठंडक देने का काम करते हैं. 

Credit: Freepik

इन्हीं सुपरफूड्स में हेल्दी फैट्स, फाइबर, विटामिन ई और सी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर एवाकाडो का नाम भी शामिल है.  

Credit: Freepik

एक्पर्ट्स से लेकर डॉक्टर्स तक सभी को गर्मियों के मौसम में एवाकाडो खाने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि वह ऐसा क्यों करते हैं?

Credit: Freepik

अगर नहीं, तो बता दें एवाकाडो गर्मी में आपको शानदार हेल्थ बेनिफिट्स देता है. चलिए जानते गर्मियों में एवाकाडो से मिलने वाले 5 सरप्राइजिंग बेनिफिट्स.

Credit: Freepik

एवोकाडो में लगभग 73% पानी होता है, जो इसे गर्मियों के लिए बॉडी हाइड्रेट रखने का एक अच्छा ऑप्शन बनाता है. अपनी डाइट में एवोकाडो को शामिल करने से आपके शरीर में पूरे दिन पानी की कमी नहीं होती है. 

हाइड्रेशन 

Credit: Freepik

एवोकाडो में ल्यूटिन और जेक्सैंथिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपकी स्किन को यूवी (UV) किरणों से बचाने में मदद कर सकते हैं. रोजाना एवोकाडो खाने से आपकी सनस्क्रीन को एक एक्सट्रा लेयर मिलती है. 

सूरज से रक्षा 

Credit: Freepik

चाइना की पारंपरिक चिकित्सा के अनुसार, एवोकाडो को ठंडक देने वाला फल माना जाता है. हेल्दी फैट्स और हाई वॉटर कंटेंट के साथ ही इसमें कई अन्य पोषक तत्व भी हैं, जो न केवल आपको रीफ्रेश करते हैं बल्कि बॉडी टेंप्रेचर को कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं. 

शरीर को देता है ठंडक

Credit: Freepik

एवोकाडो में विटामिन बी6, विटामिन सी और हेल्दी फैट्स जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आपको रेगुलर एनर्जी देते हैं. ये सभी पोषण गर्मी के कारण होने वाली थकान से निपटने में मदद कर सकते हैं, जो आमतौर पर गर्मियों के दौरान अनुभव की जाती है.

एनर्जी बूस्टर

Credit: Freepik

एवोकाडो में फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो डाइजेशन में मदद करता है और गर्मियों के महीनों में डाइजेशन बूस्ट करने में भी मदद करता है. ये आपकी स्किन को चमकदार और हाइड्रेटेड रखने के लिए जरूरी विटामिन ई और सी भी भरपूर मात्रा में देता है. 

डाइजेशन-स्किन को रखता है दुरुस्त

Credit: Freepik