जिस तरह वैद्य नाड़ि पकड़कर इंसान का स्वास्थ्य बता देते हैं, डॉक्टर आंख देखकर हेल्थ बता देते हैं, उसी तरह नाभि देखकर भी सेहत का अंदाजा लगा सकते हैं.
Credit: FreePic
नाभि स्वाभाविक रूप से अलग-अलग साइज और आकर की होती हैं. जैसे गोल, चौड़ी, गहरी या कुछ अलग तरह की.
Credit: FreePic
नाभि या बैली बटन आपकी पूर्व गर्भनाल का अवशेष है. यानी जो गर्भनाल होती है वह बैली बटन से ही जुड़ी होती है. आसान भाषा में समझें तो नाभि वह जगह है जहां गर्भनाल गर्भावस्था के दौरान बच्चे को उसकी मां से जोड़ती है.
दरअसल, जब बच्चा मां के गर्भ में होता है तो वह एक नलि के द्वारा जुड़ा होता है. उस नली को गर्भनाल कहते हैं और वह नवजात गर्भनाल से ही पोषक तत्व और ऑक्सीजन लेता है. जन्म के बाद उस गर्भनाल को काट दिया जाता है जो उसकी नाभि से जुड़ी होती है.
The Sun के मुताबिक, बर्लिन के साइकोलॉजिस्ट और 'सेंटर्ड: अंडरस्टैंड योरसेल्फ थ्रू योर नाभि' बुक के राइटर डॉ. गेरहार्ड रीबमैन के अनुसार, आप अपनी नाभि से पता लगा सकते हैं कि आपकी उम्र लगभग कितनी हो सकती है.
उभरी हुई नाभि को अक्सर 'आउटी' कहा जाता है. ईबुक अम्बिलिकस एंड अम्बिलिकल कॉर्ड की एक रिसर्च के मुताबिक, अनुमानित 10 प्रतिशत आबादी की नाभि बाहर की ओर उभरी हुई होती है. ऐसे लोगों की उम्र लगभग 72 साल होती है.
गहरी नाभि तब दिखाई देती है जब नाभि की ऊपरी सतह की छाया नीचे की ओर पड़ती है. इस तरह की नाभि थोड़ी खुले मुंह जैसी दिखती है. ऐसे लोग 81 साल तक जीते हैं.
डॉक्टर्स वर्टिकल नाभि को 'स्प्लिट' नाभि कहते हैं क्योंकि ऐसा लगता है कि पेट का हिस्सा थोड़ा ऊपर-नीचे डिवाइड हो गया है. वर्टिकल नाभि में आमतौर पर इसके शीर्ष पर बहुत कम हुडिंग होती है. 2010 की एक रिसर्च के मुताबिक, वर्टिकल नाभि सबसे कॉमन नाभि का प्रकार है. ऐसे लोग 75 साल तक जीते हैं.
इसे T-प्रकार की नाभि के रूप में भी जाना जाता है. इसमें नाभि का अधिकांश भाग आड़ा होता है. नाभि ऊपर से एक लाइन की तरह दिख सकती है. ऐसे लोगों की उम्र 68 साल बताई गई है.
लाइट बल्ब के आकार की नाभि में ऊपर की ओर बहुत कम हुडिंग होती है, जो ऊपर से थोड़ी अंडाकार होती है और नीचे की ओर संकरी होती है. बिल्कुल लाइट बल्ब की तरह. ऐसे लोग 65 साल तक जीते हैं.