नैनीताल-मसूरी की भीड़ से हो गए हैं परेशान, इन 6 जगहों पर मिलेगा सुकून    

1 May 2025

By: Aajtak.in

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और अभी से दिल्ली-NCR का तापमान बढ़ने लग गया है. 

Credit: Freepik

ऐसे में लोगों ने गर्मी से छुटकारा पाने के लिए पहाड़ों पर जाने की प्लानिंग शुरू कर दी है. 

Credit: Freepik

लोग गर्मियों में शहरों की भीड़भाड़ से हटकर ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां भीड़ कम होने के साथ ही शांति हो. 

Credit: Freepik

हालांकि, हिल स्टेशंस पर भी लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है, जिससे वे भी शहरों की ही तरह लगने लगे हैं. 

Credit: Freepik

अगर आप भी ऐसे हिल स्टेशंस की तलाश कर रहे हैं, जहां ज्यादा भीड़ ना हो और आप ठंडक में सुकून के पल बिता सकें तो हम आपको 6 हिल स्टेशंस बताएंगे. 

Credit: Freepik

पूर्वी हिमालय में बसा 'तवांग' हिल स्टेशन आपको शानदार नजारों, बौद्ध मठ और शांत झीलों का लुत्फ उठाने का मौका देता है. लुभावने तवांग मठ और क्रिस्टल-क्लियर सेला पास इसे एकांत चाहने वालों के लिए परफेक्ट बनाते हैं. 

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

Credit: Freepik

'भारत के मिनी स्विटजरलैंड' के नाम से मशहूर चोपता ट्रेकर्स के लिए स्वर्ग है. यह तुंगनाथ मंदिर और चंद्रशिला चोटी का गेटवे है, जहां पर भीड़भाड़ से दूर आपको हिमालय के मनमोहक दृश्य देखने को मिलते हैं.

चोपटा,उत्तराखंड

Credit: Freepik

शोजा, सेराज घाटी में एक छुपा हुआ रत्न है. यह उन लोगों के लिए एकदम सही है, जो शांति पसंद करते हैं. आप यहां पर लकड़ी से बने होमस्टे में रहते हुए सुंदर पैदल यात्रा, झरने और जंगलों का आनंद लें.

शोजा, हिमाचल प्रदेश

Credit: Freepik

अपने हरे-भरे चावल के खेतों और अपाटानी आदिवासी संस्कृति के लिए मशहूर, जीरो यूनेस्को की सूची में शामिल एक सांस्कृतिक आकर्षण का केंद्र है. यह प्रकृति और परंपरा के मिश्रण की तलाश करने वाले लोगों के लिए परफेक्ट है. 

जीरो, अरुणाचल प्रदेश

Credit: Freepik

मसूरी से कुछ ही दूरी पर स्थित कनाताल में आपको पहाड़ों के शानदार नजारे और सेब के बगीचे देखने को मिलेंगी. यहां पर आपको ट्रैकिंग और कैंपिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटीज करने का मौका भी मिलेगा. यह आस-पास के भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशनों के मुकाबले एक शांतिपूर्ण और सुंदर जगह है. 

कनाताल, उत्तराखंड

Credit: Freepik

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र का एकमात्र हिल स्टेशन, चिखलदरा अपनी हरी-भरी घाटियों, कॉफी के बागानों और वन्य जीवन के लिए जाना जाता है. अगर आप एक अनोखा अनुभव लेना चाहते हैं तो आप गाविलगढ़ किले पर जा सकते हैं और मेलघाट टाइगर रिजर्व भी घूम सकते हैं. 

चिखलदरा, महाराष्ट्र

Credit: Freepik